भीलवाड़ा 13 जनवरी 2021। उदयपुर स्थित गीतांजलि हॉस्पिटल में पिछले 15 दिन से इलाज करवा रही युवती के लिए विप्र फाउंडेशन वरदान साबित हुआ। मूलतः रतनपुरा लाछुड़ा निवासी श्रीमती भगवती देवी पत्नी श्री नारायण शर्मा को दूसरी बार हृदय सम्बंधित बीमारी हुई। हार्ट के वाल्व खराब होने की वजह से डॉक्टर ने ऑपरेशन की सलाह दी। परंतु खर्चा ज्यादा होने के कारण इलाज कराने में मुश्किल हो रही थी। उन्हीं दिनों विप्र फाउंडेशन भीलवाड़ा पश्चिम ब्लॉक के अध्यक्ष श्री गोपाल कृष्ण पारीक से उनका संपर्क हुआ। उन्होंने जिलाध्यक्ष श्री कैलाश चंद्र सुल्तानिया से वार्ता की और संगठन के महामंत्री श्री लोकेश तिवारी के सहयोग प्रदेश अध्यक्ष श्री के. के. शर्मा से बात की। श्री के. के. शर्मा ने तुरन्त उन्हें समय पर ब्लड की व्यवस्था करवाई तथा अस्पताल प्रबंधन से बात करके उनकी इलाज की राशि को भी कम कराने में मदद की। श्रीमती भगवती देवी के अनुसार संगठन द्वारा की गई यह मदद सदैव याद रहेगी। संगठन इससे पहले भी कई बार इस तरह के असहाय लोगों की मदद कर चुका है।