जयपुर, २४ जून २०१६। विप्र फाउंडेशन आठवाँ वचन जोन-१ की प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की गयी। आठवाँ वचन की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती सिम्पल व्यास द्वारा राष्ट्रीय प्रभारी श्री राजेंद्र जोशी, प्रदेश संयोजक श्री मुकेश दाधीच, प्रदेश सह-संयोजक श्री विनोद अमन, प्रदेशाध्यक्ष श्री देवीशंकर शर्मा, प्रदेश महासचिव श्री राजेश कर्नल से विचार विमर्श कर सर्व सम्मति से कार्यकारिणी की घोषणा की गयी। जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर सवाई माधोपुर से श्रीमती मनीषा शर्मा, जयपुर से श्रीमती शताब्दी अवस्थी को स्थान दिया गया है। प्रदेश सचिव के रूप में जिनकी घोषणा की गयी, उनके नाम है सीकर से श्रीमती नीलम मिश्रा, सीकर से श्रीमती रुचि शर्मा, सवाई माधोपुर से श्रीमती ममता अवस्थी, सवाई माधोपुर से श्रीमती गुंजन शर्मा, जयपुर से श्रीमती ममता रानी शर्मा। श्रीमती वन्दना गौत्तम को जयपुर (ग्रामीण ) का जिलाध्यक्ष का कार्यभार सौंपा गया है वहीँ सीकर से श्रीमती मंजु लाटा को, सवाई माधोपुर से श्रीमती अल्का शर्मा को, अलवर से श्रीमती पारुल वशिष्ठ को, अजमेर (ग्रामींण) से अंजलि पारीक को और टोंक से निशा शर्मा को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। सीकर जिला महासचिव के रूप में सम्प्रति मिश्रा का नाम चयनित किया गया है।