पीलीबंगा, 22 अप्रैल 2020। विप्र फाउंडेशन की ओर से भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव को आरोग्य दिवस के रूप में 25 से 28 अप्रैल तक मनाया जाएगा। इस 25 अप्रैल और 28 अप्रैल के समय के बीच एक करोड़ आरोग्य मंत्र का जाप किया जाएगा तथा जरूरतमंदों को एक लाख थाली भोजन करवाया जाएगा। विप्र फाउंडेशन के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष श्री एल. डी. तावणियां ने बताया कि 25 अप्रैल से 28 अप्रैल तक जाप किया जायेगा और सभी सदस्य अपने अपने घरों की छतों पर दीप प्रज्वलन करेंगे। श्री एल. डी. तावणियां ने लोक डाउन का पालन करते हुए इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का आह्वान किया। इसी कार्यक्रम के तहत श्री एल. डी. तावणियां ने विप्र फाउंडेशन की तरफ से जनता रसोई को ५१००/- रुपयों की राशि जरूरतमंदों को भोजन करवाने के लिए भेंट की।