उदयपुर, 22 सितम्बर 2018। विप्र चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (VCCI) की उदयपुर चैप्टर की स्थापना व वेबसाइट का लोकार्पण विप्र फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री धर्मनारायण जोशी के मुख्य आतिथ्य और प्रदेशाध्यक्ष श्री के. के. शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। श्री शर्मा ने घोषणा की कि उदयपुर में छत्रावास बनाने पर विचार किया जा रहा है। इस अवसर पर विसीसीआई के उदयपुर चैप्टर के अध्यक्ष पद पर श्री कृष्णकांत शर्मा को नियुक्त किया गया। विप्र फाउण्डेशन के जोन-1A के प्रवक्ता श्री विजय विप्लवी ने बताया कि इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के तौर पर व्यवसायी श्री लक्ष्मीकांत वैष्णव, श्री आर. एस. व्यास, श्री ललित पानेरी, खुबीलाल मेनारिया और श्री श्याम दुबे उपस्थित थे। विफा जोन-1A के प्रदेश महामंत्री श्री लक्ष्मीकांत जोशी भी इस समारोह में उपस्थित थे। मुख्य अतिथि और विफा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री धर्मनारायण जोशी ने अपना वक्तव्य रखते हुए कहा कि हम सब को अपने मोबाइल ऐप्प “वी२वी” का अधिकाधिक उपयोग करना चाहिये और व्यावसायिक सम्पर्क बढ़ाना चाहिये। प्रदेशाध्यक्ष श्री के. के. शर्मा ने विप्र फाउण्डेशन के प्रकल्पों और योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। नवनियुक्त विसीसीआई के उदयपुर चैप्टर के अध्यक्ष श्री कृष्णकांत शर्मा ने कहा कि शीघ्र ही विसीसीआई के अन्तर्गत महिलाओं के लिये कुटीर उद्दोग का संचालन किया जायेगा।