एरणाकुलम, 19 सितम्बर 2019। एरणाकुलम के जूस स्ट्रीट स्थितखेतेश्वर भवन मे विप्र फाउंडेशन जोन-१८ए की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में संगठन विस्तार के उद्देश्य से विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव और दक्षिणी भारत के प्रभारी श्री भगवान व्यास भी उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री व्यास ने विप्र फाउंडेशन के उद्देश्यों, वर्तमान में चल रहे प्रकल्पों, भावी प्रकल्पों एवं कार्यक्रमों पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि संगठन विस्तार के उद्देश्य और संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए कर्नाटक और केरला को अलग अलग जोन बनाया गया है। इस अवसर पर संगठन पर विस्तार से चर्चा के बाद जोन-१८ए की कार्यकारिणी की घोषणा की गयी और सर्वसम्मति से श्री सांवलसिंह राजपुरोहित को जोन-१८ए (केरल) का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया और प्रदेश महामंत्री का दायित्व श्री श्री मुकेश पालीवाल को दिया गया जबकि कोषाध्यक्ष के पद पर श्री हीरालाल राजपुरोहित को नियुक्त किया गया। श्री व्यास ने तीनों पदाधिकारियों को आगामी कुछ ही दिनों में प्रदेश के अन्य विप्रों को जोड़ कर एवं गहन चर्चा करने के बाद पूर्ण कार्यकारिणी बनाने का दायित्व सौंपा गया। इस बैठक में श्री अशोक शास्त्री, श्री चुन्नीलाल, श्री दिनेश कुमार, श्री गुमान सिंह, श्री लालसिंह राजपुरोहित, श्री हीरालाल राजपुरोहित, श्री सुरेश कुमार, श्री मुकेश पालीवाल, श्री अशोककुमार सायला, श्री सांवलराम राजपुरोहित सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।