उदयपुर 26 मार्च 2020। विप्र फाउंडेशन विप्र फाउंडेशन एवं विप्र चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज मेवाड़ की संयुक्त बैठक में वर्तमान में कोरोना वायरस से उत्पन्न विषम परिस्थितियों में देश एक होकर मुकाबला कर रहा है इसमें उदयपुर शहर के अंदर निर्वासित, गरीब व असहाय दिहाड़ी मजदूर लोगों को भोजन के पैकेट वितरित करने का सरकार व प्रशासन को सहयोग एवं मानवता की दृष्टि से जरूरतमंद परिवारों को लॉकडाउन पीरियड में तैयार भोजन के पैकेट वितरित करने का निर्णय लिया है। 1 अप्रैल गुरुवार से काउंटर नंबर (1) अशोकनगर स्थित विप्र फाउंडेशन के प्रदेश कार्यालय, सांडेश्वर महादेव मंदिर परिसर में, काउंटर नंबर (2) गौरी चौक, सेक्टर 13 हिरण मगरी, काउंटर नंबर (3) विशाल फिलिंग स्टेशन प्रताप नगर, काउंटर नंबर (4) विप्र लेक सिटी कॉलेज, गढ़ मगरी, शोभागपुरा पर किया जाएगा जिसके वितरण हेतु कमेटी का गठन किया गया जिसमें प्रदेश महामंत्री श्री लक्ष्मीकांत जोशी, बीसीसीआई अध्यक्ष श्री कृष्णकांत शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री राधेश्याम सिखवाल, प्रदेश सचिव श्री आर एस व्यास, श्री लोकेश त्रिवेदी, श्री कुलदीप जोशी, प्रदेश युवा मंच महामंत्री श्री नरेंद्र पालीवाल, श्री हिम्मतलाल नागदा, श्री गोविंद पालीवाल, श्री त्रिभुवननाथ व्यास, श्री सत्यनारायण पालीवाल, श्री हरीश आर्य, श्री मोतीशंकर जोशी, श्री कैलाश शर्मा, प्रदेश महिला मंच से श्रीमती अर्चना शर्मा व श्रीमती कुसुम शर्मा जिला महिला अध्यक्ष श्रीमती संगीता व्यास को समिति में सम्मिलित किया गया है