उदयपुर, 30 मार्च 2020। विप्र फाउंडेशन उदयपुर एवं विप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज मेवाड़ चेप्टर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित संयुक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया कि दिनांक 1 अप्रैल से उदयपुर शहर के चार केन्द्र पर कोरोना वायरस के चलते लोक डाउन के मद्देनजर जरूरतमंद लोग के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई हैं। भोजन वितरण कमेटी के प्रभारी विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री श्री नरेंद्र पालीवाल एवं सदस्य श्री कैलाश शर्मा, श्री रणजीत शाकद्वीपीय, श्री भुपेश जोशी, श्री सुनील त्रिपाठी, श्री केशुलाल शर्मा, श्री सुनील शर्मा आदि प्रमुख है। निःशुल्क भोजन वितरण हेतु 4 केन्द्र बनाये गये हैं। इन केन्द्रो के आसपास रहने वाले वे लोग जिनके पास भोजन व्यवस्था नही है वे हमसे मोबाइल पर संम्पर्क कर भोजन मंगवा सकते हैं। समय:- प्रातः11 बजे से 12.30 एवं सायंकाल 5 बजे से 6.30 बजे तक (1) श्रीमद् वल्लभाचार्य पार्क (भगवान परशुराम मुर्ति स्थल), हिरण मगरी सेक्टर-११, (प्रभारी:- श्री त्रिभुवन नाथ व्यास, श्री गोविंद पालीवाल) (2) विप्र लेकसिटी कॉलेज परिसर गढमगरी, शोभागपुरा (प्रभारी:- श्री मधुसूदन पालीवाल, श्री चन्द्र सिंह चोहान), (3) विशाल फिलिगं स्टेशन, प्रतापनगर (प्रभारी:- श्री कैलाश शर्मा, श्री सुनील त्रिपाठी) और (4) श्री सांडेश्र्वर महादेव मंदिर, अशोक नगर (प्रभारी:- श्री लक्ष्मीकांत जोशी, श्री मोतीशंकर जोशी) व्यवस्था कोर कमेटी मे विप्र फाउंडेशन राजस्थान जोन 1A के प्रदेशाध्यक्ष श्री के.के.शर्मा, VCCI, मेवाड़ अध्यक्ष श्री कृष्ण कांत शर्मा,एवं श्री लक्ष्मीकांत जोशी, श्री राधेश्याम सुखवाल, श्री लोकेश त्रिवेदी , श्री ललित पानेरी, श्री हिम्मत लाल नागदा, श्री सत्यनारायण पालीवाल, श्री डी.एस.पानेरी, श्री कु लदीप जोशी आदि हैं।