भुबनेश्वर, 28 दिसंबर 2020 । विप्र फाउंडेशन उड़ीसा जोन -10 महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती पूनम शर्मा, राष्ट्रीय संरक्षक श्री जगदीश जी मिश्रा के मार्गदर्शन में आदरणीय श्री डॉ शंकर लाल पुरोहित व श्रीमती संतोष पुरोहित को कल दिनांक 28.12.2020 को श्री पुरोहित जी के भुवनेश्वर निवास जाकर उनको सम्मानित किया व उनका मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद लिया। श्रीमती पूनम शर्मा ने बताया कि श्री पुरोहित जी जो हमारे समाज के गौरव है, उन्होंने श्री हरि कृष्ण महताब जी के द्वारा जैल में लिखी हुई काव्य का हिन्दी अनुवाद कियाI यह 700 पन्ने की किताब “ओडिशा साहित्य” का अनुवाद करने में उन्होंने 7 महीने का समय दियाI इस corona काल का सबसे बड़ा सदुपयोग किया I निकट भविष्य में उनके इस किताब को हमारे भारत के प्रधानमंत्री जी के द्वारा विमोचन होने की संभावना है I प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती पूनम शर्मा अपने सहयोगी कार्यकारिणी के श्रीमती अलका शर्मा, श्रीमती पुष्पा मिश्रा, तथा अन्य कर्मठ श्रीमती पिंकी शर्मा, श्रीमती ज्योति शर्मा, श्रीमती शिल्पा शर्मा व श्रीमती सुधा शर्मा उपस्थित रहकर समाज का गौरव बढ़ाया तथा आगे के कार्यक्रम पर चर्चा व मार्गदर्शन लिया।