बरगढ़, 20 जून 2020 । विप्र फाउंडेशन बरगढ़ कार्यकारिणी के सदस्यों ने भारत-चीन बॉर्डर पर गलवान घाटी में देश की सीमा की रक्षा करते हुये चीनी सैनिकों की कायराना हरकत में शहीद हुये माँ भारती के वीर सैनिकों की शहादत पर भारत माता की रक्षा के लिए प्राण निछावर करने वाले वीर सपूतों को श्रृद्धांजलि अर्पित की और देश भक्ति के नारे लगाए। श्रद्धांजलि अर्पित करने के अवसर आज विफा बरगढ़ द्वारा देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस कार्यक्रम में बरगढ़ के विधायक श्री देवेश आचार्य भी उपस्थित होकर बड़े ही सद्भाव से शहीदों को श्रृद्धा सुमन अर्पित किए। जिला अध्यक्ष श्री रवि शर्मा, जिला सचिव श्री सिद्धार्थ शास्त्री, राज्य कार्यकारिणी के सचिव श्री दुर्गापसद शर्मा कार्यकारिणी सदस्य श्री विक्रम शर्मा एवं सभी शाखा सदस्य सहित शहर के कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित हुए। शहीदों के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया और दीपक जलाकर इस कार्यक्रम को बड़े आत्मीयता के साथ संपन्न किया।