उदयपुर, 24 मार्च 2019। विफा जोन-१ए और विप्र चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इण्डस्ट्री के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को स्थानीय निंबार्क कॉलेज में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता देहात अध्यक्ष जगदीश मेनारिया ने की। होली मिलन व रंगारंग कार्यक्रम में अपना वक्तव्य रखते हुए कहा कि आगामी भगवान परशुराम जयंती पर इस साल भी पांच दिवसीय आयोजन किया जाएगा। शुरुआत 3 मई को होगी और 7 मई तक शहर में शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें शहर वह जिले के सभी ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि शामिल होंगे। यह रूप रेखा विप्र फाउंडेशन और विप्र चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इण्डस्ट्री के द्वारा तय की गई। विप्र फाउंडेशन जॉन १ए के प्रदेशाध्यक्ष श्री के. के. शर्मा ने बताया की 3 मई को मेनारिया वह दाधीच समाज के महिला पुरुष शाम 6:00 बजे उदयपोल पर दीप जलाएंगे और महाआरती होगी। 4 मई को सुबह 9:00 बजे बड़ा नागदा व 44 श्रेणी के पालीवाल समाज गंगू कुंड पर गंगा आरती उतारेंगे जबकि 5 मई को सुबह 8:00 बजे दोपहर 2:00 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर का संयोजन युवा मंच के प्रदेश महामंत्री श्री नरेंद्र पालीवाल करेंगे जिसमें सवीना औदिच्य समाज की भूमिका रहेगी। 6 मई को सुबह 8:00 बजे मोड़ चतुर्वेदी युवा मंच और गौड़ समाज और चौबीसा हितकारी समिति सेक्टर 11 के वल्लभाचार्य पार्क में परशुराम पूजा और अभिषेक करेंगे। सात मई को सुबह 8:00 बजे नगर निगम से शोभायात्रा निकलेगी जो शहर के प्रमुख मार्गो से होकर निगम प्रांगण पहुंचेगी। होली मिलन समारोह के विशिष्ट अतिथि और उदयपुर विसीसीआई के अध्यक्ष श्री के के शर्मा ने बताया की 7 मई को मोक्ष रथ रक्षा यात्रा और जरूरत के समय शव को सुरक्षित रखने के लिए कॉफिन बॉक्स का लोकार्पण किया जाएगा। शहर जिला अध्यक्ष श्री हिम्मतलाल नागदा, प्रदेश महामंत्री लक्ष्मीकांत पालीवाल आदि ने भी अपने विचार रखें। इस अवसर पर शहर के हजारों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।