कटक, 30 जून 2020। विप्र फाउंडेशन कटक शाखा की कार्यकारिणी की बैठक स्थानीय श्री श्याम बाबा मंदिर मे अनुष्ठित हुई। बैठक की अध्यक्षता कटक शाखा के अध्यक्ष श्री नथमल जोशी ने की जबकि कार्यवाही का संचालन प्रदेश महासचिव श्री अशोक चौबे ने किया। कटक शाखा के जिला महासचिव श्री प्रदीप शर्मा ने पिछली बैठक की कार्यवाही पढ़कर सुनायी, तथा “कोरोना वारियर्स सम्मान ” कार्यक्रम को आरम्भ करने से लेकर पूरा करने की कार्यवाही से सदन को अवगत कराया। कटक शाखा का सौभाग्य रहा कि प्रदेश महासचिव श्री शरद जी शर्मा भी कटक पधारे और उन्होंने आज की बैठक मे शिरकत की। अध्यक्ष श्री नथमल जोशी ने उत्तरीय भेंट कर कटक शाखा की ओर से शरद जी का अभिनन्दन किया। श्री शरद जी ने अपने वक्तव्य मे संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया और उपस्थित सदस्यों से संगठन के लिए भी कुछ समय देने को कहा। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं का भी उत्तरीय( अंगवस्त्र) देकर सम्मान और स्वागत किया गया। आज “शिक्षा निधि कोश” मे शिक्षा प्रेरक के रुप मे दो मान्य सदस्यों श्री राजेन्द्र पासोरीया एवं श्री संजय शर्मा ने 11,000/- – 11,000/- का योगदान दिया। उपस्थित सदस्यों ने करतल- ध्वनि से उनका अभिवादन किया। प्रान्तीय उपाध्यक्ष श्री दिनेश जोशी ने अपने वक्तव्य मे कहा कि विफा मे केन्द्रीय स्तर पर विप्र समाज के लिए बहुपयोगी कई प्रकल्प चलाये जा रहे हैं, जिनसे विप्र समाज को प्रत्यक्ष लाभ हो रहा है। हमे भी समाज के हित के लिए छोटे- 2 काम हाथ मे लेकर उन पर काम करना चाहिए। श्री अशोक चौबे ने कहा कि कार्यकारिणी के हर सदस्य का कर्तव्य बनता है कि वो कम से कम 5 सदस्य बनाये। हमे प्रथम चरण मे कटक मे निवास करनेवाले पूरे 700 परिवारों को विफा का सदस्य बनाना है। जिस तरह हम अपने परिवार का ख्याल रखते हैं, उसे मजबूत बनाने का भरसक प्रयत्न करते हैं, वैसे ही हमे विफा के बारे मे सोचना है। क्योंकि विफा एक गठन ही नहीं, यह हमारा परिवार भी है। “कोरोना वारियर्स सम्मान” कार्यक्रम के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर सदस्यों ने करतल- ध्वनि कर प्रसन्नता जाहिर की, एवं सन्तोष व्यक्त किया। विफा कटक शाखा ने आज सर्व- सम्मति से 1 जुलाई से 7जुलाई के बिच मनाये जाने वाले “वृक्षारोपण- कार्यक्रम ” को करने का निश्चय किया। इस कार्यक्रम के चेयरमैन श्री आशीष शर्मा, और को-चेयरमैन श्री रविशंकर शर्मा को बनाया गया। इस कार्यक्रम को क्रियान्वित करने के लिए तारीख स्थान और कार्यक्रम के निर्धारण करने का दायित्व इन दोनों महानुभावों पर छोड़ा गया। आज विफा कटक शाखा के लोगो (प्रतीक चिन्ह) पर लगी हुई केप का विमोचन प्रान्तीय महासचिव श्री शरद शर्मा के करकमलों से हुआ। बैठक के अन्त मे प्रान्तीय सचिव श्री कौशल शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए, उपस्थित सदस्यों से साथ मिलकर काम करने और संगठन को मजबूर प्रदान करने का आह्वान किया। आज की बैठक मे प्रान्तीय सचिव राजेन्द्र पासोरीया, कटक शाखा के सह- सचिव मनीष शर्मा, प्रकाश शर्मा,सह- कोषाध्यक्ष गोविन्द शर्मा,कार्यकारिणी के सदस्य कमल वशिष्ठ,सन्तोष खाण्डल, अनिल शर्मा, कैलाश पारिक, प्रेम पारिक, गोविन्द उपाध्याय, प्रमोद जोशी, मनोज जोशी, आदि सदस्य मौजूद थे।