कटक, 24 जून 2020 । विप्र फाउंडेशन जोन-10 की तरफ से दिनांक 24-06-2020 को अपनी इस कार्यकारिणी प्रथम शुभारंभ अपने प्रांतीय अध्यक्ष श्री राम अवतार शर्मा एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री जुगल शर्मा,राउरकेला, की अध्यक्षता में कटक पुरीघाट थाना के श्रीमान रश्मि रंजन जी साहू.I.I.C. और लालबाग थाना के श्रीमान आशुतोष जी मिश्रा.I.I.C का कोरोना-वारियर्स सम्मान समारोह के तहत सम्मान किया गया। इस कार्य में विशेष योगदान अपने प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री दिनेशजी जोशी, कटक,एवं प्रांतीय महासचिव श्री अशोकजी चौबे का रहा और श्री दिनेश जोशी भाई ने जिस तरह थाना प्रभारी के साथ में सुचारू रूप से व्यवस्थित ढंग से सन्मान किया वॊ बहुत ही सहरानीय था और वे विशेष धन्यवाद के पात्र हैं। इन सबका सन्मान अपने सभी विप्र बंधुओं के साथ मानपत्र व उत्तरिय प्रदान कर समस्त उपस्थित थाना कर्मचारियों को भी इस विश्व महामारी से लड़ने मे पूर्ण रूप से सहयोग के लिये सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष श्री रामअवतार शर्मा एवं उपाध्यक्ष श्री जुगल जी शर्मा,राउरकेला,उपाध्यक्ष श्री दिनेश जी जोशी,कटक,एवं प्रांतीय महासचिव श्री अशोक जी चौबे के साथ सह सचिव श्री मनीष जी शर्मा,श्री प्रकाशचंद्र जी शर्मा, अपने विप्र बंधु गण कार्यकारिणी सदस्य श्री गोविंद जी पासोरिया,श्री रविशंकर जी जोशी,श्री कमल जी वशिष्ट,श्री संजय जी शर्मा, श्री राकेश जी शर्मा* के साथ में अन्य सदस्यों ने भी बाकी अन्य कामों सक्रिय रह कर विशेष सहयोग दिया।