कटक, 5 जुलाई 2020 । रविवार को वृक्षारोपण- सप्ताह का मध्य, पवित्र श्रावण माह का प्रारम्भ, श्रेष्ठ “गुरु- शिष्य परम्परा” का श्रेष्ठ दिवस – “गुरु पूर्णिमा” का पवित्रतम् मुहूर्त, और हम विप्रों के प्रेरणास्रोत और “विप्र फाउंडेशन ” के संस्थापक- संयोजक श्री सुशील ओझा जी के जन्म- दिवस के अद्भुत संयोग के उपलक्ष्य परं विप्र फाउण्डेशन की कटक शाखा ने आदरणीय श्री सुशील जी के शतायु एवं चिर-आरोग्य प्राप्ति के लिए दो- चरणों मे वृक्षारोपण करने का निश्चय किया। प्रथम चरण मे विफा; कटक की कार्यकारिणी के सदस्यों को, विफा के प्रतीक चिन्ह और कटक शाखा के स्टीकर लगे हुए छोटे-2 गमले प्रदान किए गये, जिन्हें सदस्यगण अपने -2 घर मे ले जा कर उन पौधों की देखभाल अपने परिजनों के साथ मिल कर करेंगे। द्वितीय चरण मे लाक- डाउन खुलने के बाद, और कटक की कोविड-19 के विषम संक्रमण के सामान्य होने के बाद स्थानीय सांड- आश्रम मे अशोक, बेल, आंवला, अमरुद आदि के पेड़ , कटक शाखा के सदस्यों के द्वारा लगाये जायेंगे, यह निश्चय किया गया। इस कार्यक्रम की खासियत यह रही की उक्त अभियान मे कटक शाखा के सदस्यों के परिजनों और पारिवारिक सदस्यों ने सहर्ष सहयोग दिया। इस अवसर पर कटक शाखा के अध्यक्ष श्री नथमलजी जोशी, महासचिव श्री प्रदीप जी शर्मा, कार्यक्रम के संयोजक श्री आशीष जी शर्मा, सह- संयोजक श्री रविशंकरजी शर्मा, प्रान्तीय महासचिव श्री अशोकजी चौबे, प्रान्तीय उपाध्यक्ष श्री दिनेश जी जोशी, सह- सचिव प्रकाश शर्मा, मनीष शर्मा, कमल वशिष्ठ आदि सदस्य मौजूद थे।