करौली, 22 फ़रवरी 2021। विप्र फाउंडेशन राजस्थान जोन-1D के प्रदेश संगठन कार्यालय पर प्रदेशाध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण मीटिंग का आयोजन हुआ। जिसमें विप्र फाउंडेशन राजस्थान जोन-1 डी के चारों जिलों-करौली, धौलपुर,सवाईमाधोपुर व भरतपुर में विप्र फाउंडेशन के पुनीत उद्देश्यों राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता व स्वजातीय गतिशीलता के तहत चारों जिलों में चलाये जाने बाले कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। जिसमें प्रदेशाध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय ने सभी को अवगत किया कि सर्वसम्मति से लिये निर्णय के अनुसार ब्राह्मण समाज के प्रतियोगियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का भाव विकसित करने व प्रतियोगी मानसिकता तैयार करने हेतु 21 मार्च 2021, रविवार को चारों जिलों में एक साथ एक ही प्रश्नपत्र से एक ही समय में OMR शीट पर “विप्र रत्न-2021” प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। जिसमें सम्भाग स्तर पर श्रेष्ठ तीन सर्वाधिक अंक प्राप्तकर्ताओं का चयन किया जायेगा फिर प्रत्येक जिले करौली, धौलपुर, सवाईमाधोपुर व भरतपुर से श्रेष्ठ तीन का भी चयन किया जायेगा जिसमें प्रदेश के तीन टॉपर्स को क्रमशः 21 हजार, 15 हजार व 11 हजार व जिलास्तर के तीन टॉपर्स को क्रमशः 5100, 4100, 3100 रुपये का नकद पुरुष्कार दिया जायेगा। प्रदेश संगठन महामंत्री शान्तनु पाराशर ने सभी को अवगत किया कि “विप्र रत्न-2021 प्रतियोगिता” में ब्राह्मण समाज के प्रतियोगी ही भाग ले सकते हैं। भाग लेने बाले प्रतियोगी जिनकी न्यूनतम योग्यता 10 वीं उत्तीर्ण हो, सरकारी कर्मचारी न हो वह आवेदन कर सकता है। परीक्षा के आवेदन पत्र 25 फरवरी से 3 मार्च तक जमा किये जायेंगे, आवेदन पत्र प्राप्त करने व जमा कराने के स्थानों की घोषणा जिलाध्यक्षों/जिला प्रभारियों के द्वारा 24 फरवरी को कर दी जायेगी। परीक्षा आवेदन जमा कराते बक्त परीक्षा का पाठ्यक्रम भी वितरित किया जायेगा। प्रदेशाध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय ने जोन-1D के चारों जिलाध्यक्षों, सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों से कहा कि 25 फरवरी से 3 मार्च अंतिम तिथि तक ब्राह्मण समाज के ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगियों को प्रतियोगिता में शामिल करने हेतु प्रोत्साहित करें व 3 मार्च अंतिम तिथि का विशेष ध्यान रखें। इस महत्वपूर्ण बैठक में विप्र फाउंडेशन राजस्थान जोन-1D के प्रदेशाध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय, प्रदेश संगठन महामंत्री शान्तनु पाराशर, प्रदेश महामंत्री हेमन्त शर्मा, प्रदेश महामंत्री दयाचन्द पचौरी, शैक्षिक प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक अजय कुमार शर्मा, युवामंच प्रदेशाध्यक्ष इंदुशेखर शर्मा, करौली जिलाप्रभारी विपिन कुमार शर्मा, करौली जिलाध्यक्ष अशोक कुमार समाधिया, भरतपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष ताराचन्द शर्मा,शैक्षिक प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव अरविन्द प्रबोध कौशिक,करौली शैक्षिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मुकेश सारस्वत उपस्थित रहे।