करौली, 31 मई 2020 । युवा कॉंग्रेस नेता और जयपुर के सांगानेर विधायक श्री पुष्पेन्द्र भारद्वाज के करौली पधारने पर विप्र फॉउंडेशन भरतपुर ज़ोन-1D के प्रदेशाध्यक्ष श्री वेदप्रकाश उपाध्याय के आवास पर स्वागत किया गया। इस समय विप्र फाउंडेशन के सदस्यों ने अपना संक्षिप्त परिचय दिया तथा श्री भारद्वाज जी से समाज हित के बिभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर जोन-1D के प्रदेशाध्यक्ष श्री शान्तनु पाराशर, श्री अशोक समाधिया, श्री राजेन्द्र सारस्वत, श्री विनोद शर्मा, श्री देवेन्द्र शर्मा, श्री ऋषि शर्मा, पार्षद, श्री महेन्द्र सूरौठिया, श्री विपिन शर्मा, श्री चन्द्रवेद शर्मा, श्री योगेश शर्मा, श्री अरविंद प्रबोध कौशिक, श्री धर्मेन्द्र शर्मा, श्री कृष्णा गुलपरिया, श्री चेतन दीक्षित, श्री लड्डू शर्मा, श्री आदित्य शर्मा, श्री शिवम शर्मा,श्री सचिन शर्मा सहित कई समाजबंधु उपस्थित रहे।