सपोटरा (करौली), 9 अक्टूबर 2020 । के बूकना गाँव में राधा गोपाल जी मन्दिर के पुजारी बाबूलाल वैष्णव जी की दबंगो द्वारा पेट्रोल डाल कर निर्मम हत्या के विरोध में विप्र फाउण्डेशन धौलपुर, श्री सनाढय ब्राह्मण सेवा समिति और राष्ट्रीय ब्राह्मण स्वाभिमान भारत के संयुक्त तत्वावधान में श्री शिवकुमार खेमरिया के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम उप जिला कलेक्टर व स्थानीय विधायक श्री गिर्राज सिंह मलिंगा को गांधी पार्क बाड़ी में धरना प्रदर्शन कर निम्न माँगों के लिए ज्ञापन दिया गया। 1. सभी दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी हो। 2. निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों को कड़ी सजा मिले। 3. पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए। 4. मंदिर माफी की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाकर सीमांकन कर जमीन की चारदीवारी कर पुजारी परिवार को सौंपी जाए। 5. गरीब परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद की जाए। 6. परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। घटना पर रोष व्यक्त करते हुए समाज के अध्यक्ष श्री शिवकुमार खेमरिया ने कहा कि बाड़ी ब्रह्म समाज गरीब पुजारी के साथ है और न्याय मिलने तक संघर्ष करेगा। राष्ट्रीय ब्राह्मण स्वाभिमान के राष्टीय अध्यक्ष श्री मधुसूदन शर्मा ने कहा कि गरीब ब्राह्मण की पेट्रोल डालकर हत्या करना यह दर्शाता है कि अपराधियों को कानून का कोई भय नही है। ब्राह्मण समाज के महामंत्री व विप्र फाउंडेशन के प्रदेश सचिव श्री राजेश मुदगल ने इस जघन्य हत्याकांड की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए सरकार से सभी दोषियों को तुरन्त गिफ्तार कर फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट में मुकदमा चलाकर फांसी देने की सजा की मांग की। ज्ञापन देते समय श्री मुकेश शर्मा, श्री जगदीश जगरिया, श्री गिरीश शर्मा, श्री अंजनी पराशर, श्री महेश पाराशर, डॉ रामगोपाल शर्मा, श्री मनोरंजन शर्मा, श्री जगदीश शर्मा, श्री मनीष भारद्वाज, श्री जितेंद्र समाधिया, श्री किशोरी भटेले, श्री मुकेश कौशिक, श्री राजू शर्मा, श्री हरेश भंडारी, श्री पंकज लहचोरिया, श्री सतीश शर्मा, श्री कुंजबिहारी शर्मा, श्री पप्पी लवानिया, श्री धीरज चंसोरिया सहित अनेक व्यकि मौजूद रहे।