कानोड, ६ मार्च २०१६
भटेवर में पुलिस चौकी के पास विप्र फाउंडेशन का तहसील स्तरीय सम्मेलन हुआ जिसमें सर्व ब्राह्मण समाज को संगठित करने के लिए मंथन हुआ । इस सभा में १८ ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि उपस्थित हुए और सभी समाज के वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये । विफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मनारायण जोशी ने कहा कि किसी कि आलोचना नहीं करें और बड़ा मन और बड़ा दिल रखें । ब्राह्मण तो एकजुट है लेकिन मानसिकता बदलने की जरुरत है । ब्राह्मण में पूर्व जन्म के संस्कार है उसे बनाये रखना है । इस अवसर पर श्री जोशी ने कहा कि अगर बच्चे शास्त्र ज्ञान में रूचि रखते हों तो शिक्षक की व्यवस्था की जिम्मेवारी मैं लेता हूँ ।
प्रदेशाध्यक्ष के॰ के॰ शर्मा ने कहा कि युवाओं को शिक्षा की जरुरत है और इसके लिए विप्र फाउंडेशन व्याज रहित ऋण प्रदान करता है । श्री शर्मा ने कहा कि एक कदम आप चलो और एक कदम हम चलें तो ब्राह्मणों को संगठित होने में समय नहीं लगेगा । उन्होंने विफा की गतिविधियों पर प्रकाश डाला । कानोड नगरपालिका के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि समाज के लोगों की सोच बदलेगी तो समाज स्वतः ही बदल जायेगा । देहात जिलाध्यक्ष जगदीश मेनारिया ने कहा कि अब समय आ गया है कि ब्राह्मण जागरूक होकर समाज को नयी राह दें । विफा मावली तहसील अध्यक्ष विरेन्द्रकुमार ने कहा कि कार्य योजना बना कर चलेंगे तो निश्चित रूप से सफलता मिलेगी । उन्होंने युवाओं को एकजुट होकर साथ देने को कहा । इस अवसर पर धर्मनारायण जोशी ने वल्लभनगर विफा की कार्यकारिणी के पदाधिकारिओं को गोपनीयता की शपथ दिलाई । सभा में अनेक गणमान्य विप्रगण मौजूद थे ।