दिल्ली, 8 मार्च 2021। विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व महर्षि पाराशर फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री बाबूलाल जी पारीक ने दिल्ली महिला समागम के अवसर पर प्रस्ताव दिया कि विप्र फाउंडेशन व महर्षि पाराशर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में दिल्ली में सिविल सर्विसेज की कोचिंग क्लासेज आरंभ की जाए। यह क्लासेज दिल्ली की पुल बंगश मेट्रो के पास स्थित पारीक भवन में आरंभ की जाएं, जहाँ विप्र छात्रों को उपयुक्त फेकल्टी, व्यवस्थित आवास व सात्विक भोजन की व्यवस्था न्यूनतम खर्च पर उपलब्ध हो। श्री बाबुलालजी पारीक, श्री पवन पारीक, श्री विद्याधर पारीक, श्री दीपक पारीक, श्री सुशील ओझा, श्री महावीर प्रसाद शर्मा, श्री बनवारीलाल सोती, श्री जितेन्द्र कुमार भारद्वाज, डॉ सुनील शर्मा व श्री रमेश शर्मा की उपस्थिति में उपरोक्त प्रस्ताव पर चर्चा उपरान्त सहमति बनी कि कोचिंग क्लासेज हेतु महर्षि पाराशर फाउंडेशन दिल्ली के पारीक भवन का हॉल, आठ कमरे (प्रति कमरे दो छात्र), फेकल्टी के कुल खर्च का 25 प्रतिशत रुपया तथा सभी छात्रों को दोनों टाइम भोजन, चाय, नाश्ता महर्षि पाराशर फाउंडेशन द्वारा 8500/- प्रति छात्र मासिक शुल्क पर उपलब्ध करवाए जाने का दायित्व लिया जाएगा तथा विप्र फाउंडेशन को फेकल्टी के कुल खर्च का शेष 75 प्रतिशत शुल्क स्वयं वहन करना होगा। छात्रों से प्रति माह 8500/- रुपयों की राशि शुल्क स्वरूप लिए जाने का तय हुआ। उपरोक्त कोचिंग क्लासेज प्रारूप की घोषणा श्री अभ्युदय उत्सव के मंच से श्री बाबूलाल जी पारीक द्वारा की गई जिसका उपस्थितजनों ने करतल ध्वनि से जोरदार स्वागत किया। श्री सुशील ओझा ने बताया कि आगामी तीन महीनों में इस घोषणा के क्रियान्वयन का प्रयास किया जाएगा।