जोधपुर, 3 नवम्बर 2019। रेजीडेंसी रोड स्थित तीन सितारा होटल श्रीराम एक्सीलेंसी में विप्र फाउंडेशन के तत्वावधान में ब्राह्मण समाज के विभिन्न घटकों के सदस्यों के बीच शनिवार को दीपावली स्नेह मिलन आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में पालीवाल, गुर्जर गोड़, दाधीच, पारीक, खंडेलवाल , सारस्वत, राजपुरोहित, गोड़, पुष्करणा, शिखवाल सहित ब्राह्मण समाज के सभी घटकों के प्रमुख लोगों ने भाग लिया। विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष श्री कैलाश सारस्वत ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान बच्चों एवं महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की गई तथा सदस्यों द्वारा आर्थिक विषयों पर विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम के दौरान विप्र फाउंडेशन जोधपुर की जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई इसमें फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गई । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री कैलाश सारस्वत ने कहा कि ब्राह्मण समाज के प्रत्येक सदस्य तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने तथा वार्ड स्तर पर ब्राह्मण समाज को संगठित एवं सशक्त करने के उद्देश्य से विप्र फाउंडेशन आगामी दिनों में शहर के सभी 160 वार्ड में विप्र वार्ड प्रभारी की नियुक्ति करेगा। सारस्वत ने कहा कि देश के सभी जिलों में कार्यरत विप्र फाउंडेशन के अंतर्राष्ट्रीय संयोजक सुशील औझा के नेतृत्व मे बीकानेर में कला,धर्म ,संस्कृति व रंगकर्मी के लिए एक केंद्र की स्थापना की जा रही है साथ ही जयपुर के मानसरोवर में 70 हजार वर्ग फीट क्षेत्र में सेंटर फॉर एक्सीलेंस (प्रज्ञा केंद्र )का निर्माण इसी वर्ष शुरू हो रहा है, इसी तरह उदयपुर में भी लेकसिटी कॉलेज आफ प्रोफेशनल स्टडीज की स्थापना की जा रही है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. मनोज सारस्वत ने बताया कि ब्राह्मण समाज के युवाओं में शिक्षा- संस्कार और रोजगार के मुख्य ध्येय के साथ विप्र फाउंडेशन वर्ष 2009 से प्रयासरत है। फाउंडेशन का शिक्षा, साहित्य, संस्कार और रोजगार पर ही मुख्य फोकस है। इसी कड़ी में सीखो कमाओ योजना के तहत राजस्थान के 1700 युवा ई काँमर्सशिप कर विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी कर रहे हैं। इसी वर्ष 7000 युवाओं को प्रतिभा पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया है इसी कड़ी में जोधपुर में भी आगामी दिनों में विप्र गौरव सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष श्री कपिल बोहरा, श्री किशनगोपाल उपाध्याय, डॉ मनोज सारस्वत , प्रदेश प्रतिनिधि श्री योगेंद्र जोशी , श्री रमेश गोस्वामी, सचिव श्री देवेंद्र शर्मा , श्री सुभाष पारीक, श्री राकेश शर्मा, श्री आकाश पंचारिया, वीसीसीआई जोधपुर के अध्यक्ष श्री नवीन जोशी, श्री मुकुल अंगिरस, सीए श्री कैलाश व्यास, श्री निरंजन दाधीच, श्री लवजीत पारीक , श्री गणेश पालीवाल, श्री मनीष व्यास, युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्री विकास राघवानी , श्री यशपाल राजपुरोहित,महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष प्रियंका त्यागी,गायत्री उपाध्याय, मनिषा सारस्वत सहित समाज के गणमान्य उपस्थित थे।