श्रीमहावीरजी।विप्र फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में १५ जोड़े परिणय सूत्र बंधन में बंध गये। इस मौके पर मुख्य अतिथि विप्र फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष अनुराग शर्मा ने कहा कि अब समय आ गया है कि आपसी मनमुटाव को भुला कर समाज को एकजुट होकर अपने हक की लड़ाई के लिए तैयार रहना होगा। इस मौके पर अन्य वक्ताओं ने आरक्षण के मामले में राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे भेदभाव पर रोष प्रकट किया। इससे पहले पं. अवधेश शास्त्री ने मंत्रोच्चारण के साथ प्रदेश महामंत्री विनोद अमन, प्रदेश युवा अध्यक्ष बलदेव व्यास, प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल शर्मा, व इकाई अध्यक्ष ब्रह्मदत्त शर्मा से भगवान परशुराम का पूजन कराया। आयोजन समिति पदाधिकारियों की ओर से अतिथियों का माला-साफा पहना कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर फाउंडेशनके जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय, इकाई अध्यक्ष वैद्य ब्रह्मदत्त शर्मा, तहसील अध्यक्ष श्रीनिवास सांड्ल्यि, युवा इकाई जिला अध्यक्ष बालकृष्ण उपाध्याय, युवा इकाई अध्यक्ष त्रिभुवन शर्मा आदि मौजूद रहे।धूम-धाम से हुई चढ़ाई इस मौके पर कस्बे के कांच मंदिर के समीप स्थित जैसवाल धर्मशाला (अवधपुरी) से दुल्हे बैण्डबाजे की मधुर धुनों के बीच घोड़ी पर सवार होकर जनकपुरी की चढ़ाई पर निकले। बराती नाचते चल रहे थे। इस दौरान अग्रवाल समाज, ब्राह्मण समाज, जैन समाज की ओर से स्वागत द्वार लगा दुल्हों का स्वागत किया। श्रीमहावीरजी मुख्य मंदिर पहुंच दुल्हों ने भगवान महावीर के दर्शन किए। इसके बाद दुल्हे जनकपुरी पहुंचे। यहां तोरण मारने के बाद मण्डपों में आचार्य अवधेश शास्त्री ने विधि विधान से पाणिग्रहण संस्कार पूरा कराया। इस दौरान सुबह से शुरू हुए सामुहिक भोज में हजारों ने पंगत पर बैठकर जीमन किया। सम्मेलन में तुलसी व सालिग्राम का विवाह भी हुआ । विप्र फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल शर्मा व उनकी पत्नी ने कन्यादान किया ।