जयपुर 25 मई 2020 । लॉक डाउन के चलते सभी धार्मिक कार्यक्रम आयोजन बंद होने से आर्थिक संकट तक पहुंचे पंडित पुरोहित की किसी ने सुध नहीं ली। ऐसे में उनके सामने घर चलाने का भी संकट खड़ा हो गया। राज्य सरकार वंचित वर्ग के साथ छोटे मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले पंडित पुरोहितों को मदद देने की घोषणा पर अभी तक अमल नहीं हुआ। ऐसे में विप्र फाउंडेशन की और से इन ब्राह्मणों को मदद शुरू की गई है। लॉक डाउन के दौरान तमाम वर्गों के साथ मंदिरों में पूजा अर्चना करने वाले पुजारियों के साथ पंडिताई करने वाले पुरोहितों के सामने भी आर्थिक संकट मंडरा गया। मंदिर पूजा पाठ वैवाहिक व अन्य कार्यक्रम बंद होने से उनकी रोजी-रोटी छिन गई। इनके सामने घर चलाने का भी संकट खड़ा हो गया। सरकार ने मदद का आश्वासन दिया लेकिन फिलहाल कुछ नहीं हुआ। ऐसे में हाथोज धाम के स्वामी बालमुकुंद आचार्य महाराज की पहल पर मंदिर पुजारी, पुरोहित कर्म करने वाले ब्राह्मणों को विप्र फाउंडेशन के द्वारा राशन सामग्री, पूजा सामग्री, वितरण का कार्य प्रारंभ हुआ। इसमें पहले चरण में मानसरोवर क्षेत्र में लगभग वैष्णव मंदिर पुजारियों को 82 किट राशन की सामग्री के पैकेट वितरित किए गए। किट में आटा, दाल, चीनी, घी चावल, चायपत्ती, मसाले, तेल एवं पूजन सामग्री आदि हाथोज धामके स्वामी बालमुकुंद आचार्य महाराज के द्वारा वितरित किए गए। हाथोज धाम के स्वामी बालमुकुंद आचार्य महाराज ने बताया कि प्रदोष शुक्रवार से 11 सौ मंदिरों के पुजारियों, पुरोहित कर्म करने वाले पंडितों को पूजन सामग्री एवं भोग सामग्री वितरित करने का संकल्प किया गया था। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, विप्र फाउंडेशन जयपुर शहर अध्यक्ष केदार शर्मा, प्रकाश शर्मा करौली वाले, लोकेश जोशी, सोमकांत शर्मा, कुंती शर्मा, मुकेश लखियानी कुणाल चौधरी, राजेंद्र खंडेलवाल, ललित शर्मा लक्ष्मीकांत शर्मा आदि अनेक विप्र फाउंडेशन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।