बैंगलोर,3 अप्रैल 2020 । विप्र फाउंडेशन के पूरे देश में सात दिवसीय जीवनदायिनी मुहिम “सात दिन में सात लाख मास्क वितरण” करने की योजना के तहत बैंगलोर में विप्र फाउंडेशन जोन-१८ की महिला सदस्याओं द्वारा घर घर में मास्क बनाने का किया जा रहा है और आज शुक्रवार को शहर में मास्क वितरित किए गए। विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बैंगलोर संभाग के श्री हरिराम सारस्वत ने बताया की विप्र फाउंडेशन के संस्थापक संयोजक श्री सुशील ओझा के नेतृत्व में देशभर में यह अभियान आगामी हनुमान जयंती तक चलेगा। विप्र फाउंडेशन जोन-१८ के महामंत्री श्री जगदीश आचार्य ने बताया कि संभाग में विभिन्न कॉम्प्लेक्स के वॉचमेन, सफाई कर्मचारी, राहगीरों को बड़ी संख्या में मास्क वितरित करने का लक्ष्य है। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन जोन-१८ की कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारीगण और सदस्य के अलावा गणमान्य विप्रगैन उपस्थित थे।