उदयपुर, 20 अक्टूबर 2018। उदयपुर के स्थानीय निम्बार्क महाविद्यालय के प्रांगण में विप्र फाउंडेशन द्वारा आज उदयपुर संभाग स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ राजस्थान की राजनीति में ब्राह्मण समाज की भूमिका पर विचार विमर्श हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री धर्मनारायण जोशी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री श्री भरतराम तिवाड़ी थे जबकि विशिष्ठ अतिथि जोन-१ के प्रदेशाध्यक्ष श्री के.के.शर्मा और देहात अध्यक्ष श्री जगदीश मेनारिया थे। जोन-१ युवाप्रकोष्ठ के प्रवक्ता डॉ. विक्रम मेनारिया ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में विप्र फाउंडेशन की भूमिका रहेगी इस बारे में विस्तार से चर्चा की गयी। निर्णय हुआ कि विप्र फाउंडेशन पूरे राजस्थान में दोनों प्रमुख पार्टियों से ४० विधानसभा सीटों पर टिकट की मांग रखेगा। इस सम्बन्ध में आगामी २५ अक्टूबर २०१८ को जयपुर में सम्मलेन कर सम्मेलन कर दोनों प्रमुख पार्टियों के शीर्ष नैतृत्व से मिल कर ४० विधानसभा सीटों पर टिकट की मांग रखेगा। इस बैठक में विप्र फाउंडेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री धर्मनारायण जोशी, मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री श्री भरतराम तिवाड़ी, प्रदेशाध्यक्ष श्री के. के. शर्मा, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती अर्चना शर्मा, चंद्रकांता मेनारिया, नरेन्द्र पालीवाल, भरत जोशी, लक्ष्मीकांत जोशी, हिम्मतलाल नागदा ने अपने अपने विचार रखे। इस अवसर पर दिनेश श्रीमाली, विजय विप्लवी, कैलाश पालीवाल, प्रदीप शर्मा, हरीश आर्य, ललित मेनारिया, भूपेश चौबीसा, रणजीत शाकद्वीपीय,गिरीश शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।