गुड़गाँव, 24 फ़रवरी 2019। उन्नत समाज, समर्थ राष्ट्र की अवधारणा से प्रेरित विप्र फाउंडेशन की बैठक गुड़गांव के सिविल लाइन स्थित होटल पार्क इन में संपन्न हुई। सर्व प्रथम भगवान परशुराम की स्तुति और पूजन के साथ विफा के सरंक्षकगण और पदाधिकारियों ने पुष्पार्पण किया और दीप प्रज्ज्वलित किया। उसके बाद सत्यनारायण शर्मा, श्री धर्मनारायण जोशी, श्री बनवारीलाल सोती, श्री रामचरण बोहरा, श्री सत्यनारायण श्रीमाली, श्री श्रीकिशन जोशी, श्रीमती सरस्वती देवकृष्ण गौड़, श्री जी. एल. शर्मा, श्री बाबूलाल पारीक, श्री आर. के. ओझा, श्री टी. आर. शर्मा श्री कुलदीप वशिष्ठ , श्री के. के. शर्मा, श्री देवीशंका शर्मा को मंच पर स्थान ग्रहण करने के लिए आमंत्रित किया गया। इन सब के मंचासीन होने पर देशभर से आये राष्ट्रीय सरंक्षकगण, राष्ट्रीय पदाधिकारी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, जोनल पदाधिकारी और विशेष आमंत्रित सदस्यों ने पुलवामा हमले में शाहीद हुए देश के वीरों को खड़े होकर और दो मिनट का मौन रख कर श्रृद्धांजली अर्पित की। विप्र फाउंडेशन हरयाणा इकाई द्वारा सभी आगंतुकों को तिलक लगा कर और अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया। श्री जी. एल. शर्मा ने द्रोणाचार्य की भूमि पर सब का स्वागत करते हुए विप्र फाउंडेशन के प्रकल्पों पर प्रकाश डाला और विप्र फाउंडेशन के कार्यों की भूरि भूरि प्रसंशा की। इस बैठक में विफा द्वारा चलाये जा रहे सभी प्रकल्पों की रिपोर्ट पेश की गयी साथ ही सभी जोनों में अब तक हुए कार्यक्रमों की रिपोर्ट विभिन्न जोनों से आये पदाधीकारियों द्वारा पेश की गयी। इस बैठक में कार्यकारिणी में बदलाव, नए प्रकल्पों का सृजन, राजनैतिक व सामाजिक में वर्चस्व, संगठन को मजबूत बनाने आदि विषयों पर गहन चर्चा हुई। इस अवसर पर हाल ही के विधानसभा चुनाओं में विजय प्राप्त करने पर श्री सत्यनारायण शर्मा, रायपुर और श्री धर्मनारायण जोशी, मावली का साफा पहना कर और प्रतीक चिन्ह दे कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर अनेक वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे।