करौली, 15 अक्टूबर 2020 । विप्र फाउंडेशन जोन-१डी करौली द्वारा विप्र फाउंडेशन की राष्ट्रीय सरंक्षक श्रीमती ममता शर्मा को करौली आगमन पर उनका भव्य अभिनन्दन किया। ज्ञात करें कि विप्र फाउंडेशन की राष्ट्रीय संरक्षक आदरणीय श्रीमती ममता शर्मा बहनजी का करौली में दो दिवसीय आगमन हुआ था। इसी अवसर पर विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत व अभिनन्दन किया। इस स्वागत समारोह में विफा राजस्थान जोन-1D के प्रदेशाध्यक्ष श्री वेदप्रकाश उपाध्याय जी, जिला प्रभारी श्री विपिन कुमार शर्मा जी, जिलाध्यक्ष श्री अशोक समाधिया जी, जिलामहामन्त्री श्री ओमप्रकाश शुक्ला जी, शैक्षिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्री मुकेश सारस्वत जी, शैक्षिक प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव श्री अरविंद प्रबोध कौशिक जी, श्री बालकृष्ण तिवाड़ी जी, श्री रसिक शिरोमणि जी, श्री यशवेंद्र शर्मा जी, श्री मनीष व्यास जी व अन्य आदरणीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।