विजयवाड़ा, 3 अगस्त 2020। विप्र फाउंडेशन की विप्र केयर योजना का आज श्रावणी पूर्णिमा रक्षाबंधन से विधिवत शुभारंभ हो गया। देशभर में एक साथ संचालित इस योजना का श्रीगणेश आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा से आंध्रप्रदेश सरकार के ब्राह्मण वेलफेयर कमीशन के अध्यक्ष व विधायक श्री मल्लाड़ी विष्णु ने किया। विफा जोन 16ए के अध्यक्ष गोपाल शर्मा की अगुवायी में विप्र फाउंडेशन की विप्र केयर योजना का शुभारंभ हुआ। राजस्थान में नोखा मूल के निवासी व विजयवाड़ा प्रवासी वेद प्रकाश सारस्वत ने 1,11,111 रुपए के योगदान से इसकी शुरुआत की ताकि योजना के माध्यम से जरूरतमंद विप्रों को मदद करने में यह राशि काम आ सके। इस अवसर पर जियो ऐप के माध्यम से बड़ी संख्या में आंधप्रदेश के विजयवाड़ा, तिरुपति, गुंटूर, कांकिनाड़ा, विशाखापट्टनम आदि से विप्रजन जुड़े। अध्यक्ष श्री गोपाल शर्मा ने लोगों से इस योजना के माध्यम से सहयोग का आह्वान किया। विफा के राष्ट्रीय संरक्षक बनवारी लाल सोती, राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा, उपाध्यक्ष आर बी शर्मा, कचरू प्रसाद शर्मा, संगठन महामंत्री सीए सुनील शर्मा, विप्र केयर योजना के संयोजक अशोक पारीक, प्रवक्ता सीए उमेश शर्मा, तेलंगाना अध्यक्ष हरिनारायण व्यास, ओड़िसा अध्यक्ष रामावतार शर्मा, मीडिया प्रभारी विमलेश शर्मा सहित देश के अनेक लोग जुड़े। आंध्रप्रदेश सरकार के ब्राह्मण वेलफेयर कमीशन के अध्यक्ष व विजयवाड़ा के विधायक श्री मल्लाड़ी विष्णु ने विप्र फाउंडेशन के कार्यों की प्रशंसा करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वाशन दिया। विप्र केयर योजना के तहत संस्था अपने प्रत्येक ज़ोन में कम से कम 500 राशन किट, 100 को शिक्षा सहयोग, 50 को चिकित्सा सहायता एवं 10 कन्याओं के विवाह में सहयोग प्रदान करेगी, ऐसा लक्ष्य है। अगले छह महीनों में समाज के दस हजार परिवारों को विप्र केयर के माध्यम से लाभान्वित का लक्ष्य हैं। इसमे राजस्थान के पांच जोन भी शामिल हैं।