ठाणे, 11 नवम्बर 2019। ठाणे के सुपर मेशन परिसर में श्री महेश जोशी के ऑफिस में विप्र फाउंडेशन ठाणे इकाई की बैठक रखी गयी। इस बैठक में आगामी १५ से २२ दिसंबर २०१९ को प्रस्तावित श्रीमद्भागवत कथा की तैयारियों की विस्तार से चर्चा की गयी। विप्र फाउंडेशन के श्री पवन कुमार शर्मा ने बताया कि विप्र फाउंडेशन एवं श्रीहरि सत्संग समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस आयोजन में श्रीमद्भागवत कथा का पाठ साध्वी समाहिता जी के श्रीमुख से ठाणे शहर के होटल विशावा (यूनाइटेड-२१) में किया जायेगा। श्रीहरि सत्संग समिति के श्री अरविन्द अग्रवाल ने इस आयोजन को लेकर की गयी अब तक की तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। विप्र फाउंडेशन के श्री महेश जोशी व श्री रमेश शर्मा ने इस अवसर पर श्रीमद्भागवत कथा के माध्यम से अधिक से अधिक विप्रजनों को विप्र फाउंडेशन से जोड़ने की अपील की। श्री महावीर शर्मा ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया।