उदयपुर, 29 मार्च 2020। विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ के संकल्प और राष्ट्रीय संस्थापक संयोजक श्री सुशील जी ओझा के निर्देशानुसार कल से विप्र फाउंडेशन जोन-१ए के महिला प्रकोष्ठ द्वारा पूरे जोन के अंदर सभी महिला पदाधिकारी और प्रत्येक महिला सदस्य को आगामी नवमी तक कम से कम प्रत्येक महिला को सौ 100 मास्क वितरित करने हैं। इस तरह प्रदेश के जोन-१ए को 100000 मास्क महिलाओं द्वारा वितरित करने का टारगेट है। विप्र फाउंडेशन जोन-१ए के प्रदेशाध्यक्ष श्री के. के. शर्मा ने महिला प्रकोष्ठ को आह्वान करते हुए कहा कि सभी महिला पदाधिकारियों से निवेदन है कि आप कल से ही प्रत्येक पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में 100 मास्क का वितरण प्रारंभ कर दे जिसकी फोटो प्रदेश अध्यक्ष जोन-१ए एवं राष्ट्रीय संस्थापक संयोजक माननीय सुशील जी ओझा को भेजें। इस आदेश को कड़ाई से पालना करते हुए अपनी सुरक्षा का भी पूरी तरह ध्यान रखकर इस अभियान को पूरा करे।