कोलकाता, 30 मार्च 2020। विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ के संकल्प के अंतर्गत विप्र फाउंडेशन की मास्क मुहीम के समन्वयक और विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री अमित शर्मा ने बताया कि विप्र फाउंडेशन पश्चिम बंगाल इकाई का ५०००० मास्क वितरण का लक्ष्य रखा गया है और इस मुहीम का नेतृत्व महिलाऐं ही करेगी। श्री शर्मा ने बताया कि पश्चिम बंगाल की महिलाओं ने निर्णय लिया है कि एक महिला कम से कम १०० मास्क का निर्माण करेंगी या करवाएंगी। मास्क मुहीम की संयोजक श्रीमती चन्द्रकान्ता पुरोहित ने जोन-७ के लिए इस मुहीम की सदस्यों को नियुक्त किया है, उनका नाम है, श्रीमती संगीता नंगला, श्रीमती दुर्गा व्यास, प्रो. रेखा नारीवाल, श्रीमती अर्चना रंगा, श्रीमती प्रेमलता ओझा, श्रीमती लक्ष्मी तिवाड़ी, श्रीमती सुमन शर्मा, श्रीमती नीता आसोपा, श्रीमती कृष्णा पारीक, श्रीमती स्वेता आसोपा, श्रीमती संगीता व्यास, श्रीमती ज्योति शर्मा, श्रीमती कविता शर्मा, श्रीमती इन्दु सिखवाल, श्रीमती कविता राजपुरोहित, श्रीमती रश्मि चोटिया, श्रीमती दीपा शर्मा, श्रीमती सुशीला देवी जोशी, श्रीमती कविता सहल, श्रीमती वन्दना पुरोहित, श्रीमती सुनीता पुरोहित, पुरुलिया से श्रीमती सोनिका शर्मा, रानीगंज से श्रीमती कीर्ति तिवाड़ी, सिलीगुड़ी से श्रीमती सबिता शर्मा। प्रदेशाध्यक्ष श्री राजकुमार शर्मा ने बताया कि मास्क वितरण स्थानीय स्तर पर या प्रसाशन के माध्यम से किया जायेगा।