कुशलगढ़, 22 अगस्त 2020 । आज शुक्रवार के दिन राजस्थान विद्यालय विहार नसियाजी में विप्र फाउंडेशन कुशलगढ़ शाखा द्वारा आगामी दिनांक 5 सितंबर 2020 को पुर्व रास्ट्रपति पंडित राधाकृष्णन जन्म जयंती को शिक्षक दिन पर रक्तदान शिविर का आयोजित करने के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें सभी सदस्यों द्वारा लिखित विभिन्न प्रकार के सुझाव दिए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री ओमप्रकाश जोशी, विशिष्ट अतिथि प्रबोध चंद्र पंड्या और देवेन्द्र त्रिवेदी के आतिथ्य में हुआ। सभी सदस्यों द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के लिए अलग-अलग समितियों का गठन किया गया। यह कार्यक्रम पेंशनर विप्र फाउंडेशन, विप्र शिक्षक संघ, युवा विप्र फाउंडेशन और महिला विप्र फाउण्डेशन द्वारा किया जाएगा। समाज के वरिष्ठ नरेश भाई त्रिवेदी, विप्र फाउण्डेशन के अध्यक्ष डॉ मधुसूदन, सुरेश जोशी,अजय जोशी, हेमेंद्र पंड्या, विपिन भट्ट, महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष तिलोत्तमा पंड्या, दीपशिखा त्रिवेदी, सुनीता जोशी, हर्षवर्धन पंड्या सहित सभी कार्यकारणी के सदस्य उपस्थित थे।