कोलकाता, 18 अक्टूबर 2020 । विप्र फाउंडेशन की 10 वीं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन आज बर्चुअल तरीके से हुआ। भगवान परशुराम जी की अर्चना व मंगलाचरण के शुभारंभ के साथ हुई बर्चुअल शानदार, गरिमामयी मीटिंग में संस्थापक संयोजक श्री सुशील ओझा, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महावीर प्रसाद शर्मा, राष्ट्रीय सरंक्षक श्री बनबारी लाल सोती, राष्ट्रीय संयोजक श्री श्रीकिशन जोशी, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री CA सुनील शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री श्री रमेश चंद शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री श्री पारीक, विसीसीआई राष्ट्रीय महामंत्री श्री अमित शर्मा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री गंगाप्रसाद व्यास, के आलावा जोनल पदाधिकारीगण सहित विप्र फाउंडेशन की राष्ट्रीय प्रकल्प के प्रभारीगण भी उपस्थित थे। श्री रमेश चंद शर्मा ने प्रतिवेदन व व्योरा प्रस्तुत किया साथ ही राष्ट्रीय संगठन महामन्त्री श्री CA सुनील शर्मा जी ने मीटिंग का संचालन किया। विप्र फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे समाज हित के कार्यों पर विशेष चर्चा की गयी तथा विप्र केयर की रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी। इस अवसर पर श्री सुशिल ओझा ने बताया कि करोनकाल में विप्र फाउंडेशन ने अनेक जनहितार्थ कार्य किये है। जिनमे मास्क वितरण, कोरोना से अकाल मृत्यु को प्राप्त आत्माओं की शान्ति के लिए तर्पण और विष्णु पूजन, राशन वितरण और श्राद्ध क्रिया आदि भी विप्र फाउंडेशन ने पूर्ण किये। विप्र केयर के अंतर्गत गरीब परिवार को कन्या विवाह सहयोग, चिकित्सा सहयोग, राशन एवं शिक्षा सहयोग दिया जा रहा है।