कोलकाता, 28 अप्रैल 2020 । चतुर्दिवसिय आरोग्य सिद्धि अनुष्ठान के संदर्भ में विप्र फाउंडेशन द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में कुल 158 प्रभारी नियुक्त किये गये थे। इन प्रभारियों के माध्यम से स्वजनों ने संकल्प सहमति प्रदान की। विभिन्न प्रचार माध्यमों से जानकारी मिलने पर स्वप्रेरणा से भी बड़ी संख्या में लोगों ने संकल्प लेकर मंत्र जाप व अन्न वितरण का संकल्प लिया। देश के संत, महन्त, साधु, प्रवक्ता आचार्य, पुजारी, बटुक आदि एक बड़ी संख्या है जिन्होंने मनोयोग से सैकड़ों स्थानों पर इसके निमित्त जप किये। लन्दन, पेरिस, ऑक्सफोर्ड, ह्यूस्टन, दुबई, कनाडा आदि स्थानों से भी लोगों ने जप करते हुए के फोटो, वीडियोज भेजी है। संकल्पपूर्ति के सम्पूर्ण आंकड़े प्राप्त होना संभव नहीं है। चूँकि यह जानना आवश्यक है कि 1 करोड़ मंत्र एवं 1 लाख थाली भोजन का संकल्प पूर्ण हुआ, अतः यह रिपोर्ट प्रस्तुत है। आज दोपहर 2 बजे तक प्राप्त डेटा इस प्रकार हैं : जप – कुल 2 करोड़ 37 लाख 11 हजार 940 मंत्र और अन्न वितरण – कुल 20,074 व्यक्तियों को 1 महीने के दोनों समय के भोजन जितनी यानि 12 लाख 04 हजार 440 थालियाँ भोजन प्रसाद। इन आंकड़ों में अभी और वृद्धि ही होगी, कारण अभी भी संकल्प पूर्ण की रिपोर्टस प्राप्त हो रही है। साथ ही कई व्रतियों के बारे में हमें जानकारी ही नहीं है। यह तय है कि उपरोक्त उपलब्ध आंकड़ों के पार भी अनुपलब्ध आंकड़ों की लम्बी सूची रह जायेगी। इस अनुष्ठान को चरम ऊँचाई पर ले जाने वाले समरसता के पुजारी सम्पूर्ण विप्र समाज का तिलक, वंदन, अभिनन्दन। विप्र फाउण्डेशन द्वारा आयोजित ४दिवसीय भगवान श्री परशुराम जयंती से प्रारम्भ आरोग्य सिद्धि दिवस का विशाल कार्यक्रम आज पूज्य श्री राघव चार्यजी महाराज के पुण्य सानिध्य में अत्यधिक सफलता के साथ संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक दिव्य भक्ति ,अध्यात्म,सेवा के इस अद्भुत संगम में हम सब विप्र बंधुओ ने माला जाप एवम् भोजन थाली के माध्यम से पवित्र डुबकी लगाई। समस्त भारतवर्ष एवम् दुनिया के विभिन्न देशों के विप्र बंधु एवम् मातृ शक्ति ने अति उत्साह के साथ भागीदारी दर्ज की,यह एक स्वर्णिम इतिहास बन गया। हम सब आदरणीय श्री सुशील जी ओझा ,श्री सुनील जी शर्मा ,श्री पवन जी पारीक ,श्री विष्णु जी पारीक एवम् अनन्य सभी साथियों का तहेदिल से अभिनंदन करते है । जिन्होंने इसकी सटीक रूपरेखा बनाकर इस महानतम कार्य को सुगमता से संपादित किया । हमारे कार्यालय के श्री शंकरलाल जी , श्रीमती रीना जोप ट जी एवम् अन्य साथियों की अथक मेहनत को प्रणाम जिन्होंने कम समय में इतने अधिक संख्या में बैज्स बनाए। श्री विमलेश जी के संयोजन में मीडिया में प्रचार प्रसार लगातार रहा । पुनः विश्व के सभी विप्र समाज के बंधुओ की और से आयोजक टीम को कोटिश नमन ,वंदन ,अभिनंदन एवम् दिल से प्रणाम ।