बैंगलोर, 7 सितम्बर 2019। दशाब्दी वर्ष के दस संकल्प, जिन्हें इसी वर्ष पूरा करेंगे– 1) जयपुर में प्रस्तावित बालिका छात्रावास, कोचिंग क्लासेज व वैदिक रिसर्च हेतु 50 हजार वर्ग फिट के सेण्टर फॉर एक्सीलेंस का निर्माण कार्य आरम्भ किया जायेगा।, 2) उदयपुर में संस्था द्वारा नव-अधिगृहित परिसर में कॉलेज की स्थापना की जायेगी।, 3) V2V एप्प व VCCI प्रिविलेज कॉर्ड से समाज के दस हजार लोगों को जोड़कर उन्हें रोजगार व आर्थिक लाभ के अवसर उपलब्ध करवाये जायेंगे। विप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के कुल दस चैप्टर्स की स्थापना व सक्रिय संचालन सुनिश्चित किया जायेगा।, 4) वैद्य पण्डित रामनारायण शर्मा विप्र उच्च शिक्षा सहयोग योजना के माध्यम से प्रत्येक महीने एक नयी प्रतिभा को 50 हजार से 2 लाख रुपयों तक की राशि उच्च शिक्षार्थ उपलब्ध करवायी जायेगी।, 5) इण्डियन इंस्टिट्यूट ऑफ ई-कॉमर्स के सहयोग से संचालित लर्न एण्ड अर्न यानि सीखो और कमाओ योजना के माध्यम से एक हजार युवाओं को रोजगार सृजन की दिशा में प्रशिक्षित किया जायेगा।, 6) प्रत्येक जोनल ईकाई द्वारा आवश्यक रूप से मातृशक्ति के संयोजन में संस्कारोदय प्रकल्प का क्रियान्यवन सुनिश्चित किया जायेगा। पुजारी, पुरोहित वर्ग के पारम्परिक स्वरूप के संरक्षण में वांछित भूमिका निभायी जायेगी।, 7) प्रतिभा सम्मान व क्रिकेट प्रतियोगिता जैसे आयोजनों के माध्यम से दस हजार युवाओं से सीधा संवाद स्थापित किया जायेगा। युवाओं को स्वाभिमान, न्याय प्रतिबद्धता, शासकीय भागीदारी के प्रति जागरूक रहते हुए प्रखर भूमिका निर्वहन हेतु प्रेरित किया जायेगा।, 8) विवाह योग्य प्रोफेशनल्स परिचय सम्मेलन, ऑनलाइन परिचय सम्मेलन आयोजन एवं सामूहिक विवाह में भागीदारी हेतु समाजजनों से निरन्तर संपर्क व प्रयास जारी रखे जायेंगे। वृहत्तर विप्र समाज में वैवाहिक सम्बन्ध स्थापित करने हेतु चलाये जा रहे प्रचार अभियान में और तेजी लायी जायेगी।, 9) संस्था द्वारा संचालित 1/- प्रतिदिन शुल्क पर उपकरण उपलब्ध करवाने वाली मेडिकल इक्विपमेंट बैंक योजना में विस्तार करते हुए दस शहरों में इसकी स्थापना व संचालन किया जायेगा।, 10) अंतरराष्ट्रीय क्षितिज पर विप्र फाउण्डेशन का कार्य विस्तार करते हुए अमेरिका, इंगलेंड, UAE, नेपाल, भूटान, दक्षिण पूर्व एशिया में संस्था की ओवरसीज शाखाएं खोली जायेगी।