जयपुर, 26 मार्च 2020। विप्र फाउंडेशन के प्रकल्प “विप्र सेना” ने राष्ट्र द्वारा घोषित लॉकडाउन के दरम्यान विप्र सेना के राष्ट्रीय प्रमुख श्री सुनील तिवाड़ी के नेतृत्व में जयपुर में 1000 हर्बल एलोवेरा साबुन निःशुल्क वितरण किया गया। श्री सुनील तिवाड़ी ने बतया कि आज विप्र सेनाकी ओर से अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अजय पाल लांबा से मिल कर 1000 हर्बल एलोवेरा साबुन राजस्थान पुलिस को भेंट करी। मालवीय नगर थाना, ट्रैफिक पुलिस और जेलकर्मीयों को हाथ धोने के साबुन वितरित किये गए। यह साबुन विप्र सेना को विलक्षण प्रतीभाओ के धनी, समाज सेवी श्री तारा प्रकाश तिवाड़ी, निर्देशक MNC वर्तिका हरबोटेक द्वारा प्रदान की गई। विस्तारपूर्वक चर्चा के दौरान श्रीमान सुनील जी तिवाड़ी ने अजय पाल लांबा जी को विप्र फाउंडेशन के कार्यक्रमों के बारे में बताया जिसे उन्होंने सराहा।