बीकानेर, 2 अगस्त 2020 । कोरोना आपदाकाल में जरूरतमन्द वर्ग को राहत प्रदान करने के लिए शुरू की गयी विप्र फाउंडेशन की महति योजना “विप्र केयर” की वेबसाइट का आज बीकानेर में लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष श्री भंवर पुरोहित, विसीसीआई के बीकानेर चैप्टर के अध्यक्ष सीए श्री सुधीश शर्मा, विसीसीआई के महामंत्री श्री गोपाल जोशी, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष श्रीमती आशा पारीक, कोषाध्यक्ष श्री धनसुख तावणियां, जिलाध्यक्ष श्री संतोष पारीक उपस्थित थे। ज्ञात रहे कि इस योजना का उद्देश्य प्रत्येक जोन में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को लाभ पहुँचाना है, जिसमे ५०० राशन किट, १०० लोगों को शिक्षा सहयोग, ५० लोगों को चिकित्सा सहयोग, १० कन्याओं को विवाह में सहयोग करने का लक्ष्य रखा है। सीए श्री सुधीश शर्मा ने कहा कि इस योजना को रक्षा बंधन ३ अगस्त से शुरू किया जा रहा है।