मुंबई, 29 सितम्बर 2019। मुंबई में एक वृहद जनसभा में विप्र फाउंडेशन के महती प्रकल्प “विप्र शिक्षा निधि” के सुव्यवस्थित संचालन से प्रभावित होकर राजपुरोहित समाज के युवाओं ने आगामी एक वर्ष तक प्रतिदिन इस योजना में 11000/- का आर्थिक सहयोग प्रदान करने का साहसिक व प्रशंसनीय निर्णय लिया है। राजपुरोहित समृद्धि परिषद के अध्यक्ष युवा उद्योगपति श्री प्रताप पुरोहित जी ने कल मुंबई में आयोजित समाज के युवा सम्मेलन में हजारों समाजजनों की तालियों की गड़गड़ाहट के मध्य यह घोषणा की। श्री पुरोहित ने कहा कि विप्र फाउंडेशन समग्र ब्राह्मण समाज की एकता व उत्थान हेतु शानदार कार्य कर रहा है, राजपुरोहित समाज को भी देश भर में विप्र फाउंडेशन का सहयोग, समर्थन व सशक्तिकरण करना चाहिये। उन्होंने आज के आयोजन में प्रधान अतिथि के रूप में पधारने हेतु संस्थापक संयोजक श्री सुशील ओझा का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर राजपुरोहित समाज के देश भर के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे। समारोह में विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महावीर प्रसाद शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. सुनील शर्मा,CA मुख्य समन्वयक श्री श्रीकिशन जोशी भी पधारे। सम्पूर्ण राजपुरोहित समाज का शिक्षा सहयोग हेतु विशेष आभार अभिनन्दन।