जयपुर, 3 जनवरी 2019। सैकड़ों खिलाड़ियों की उपस्थिति और भगवान भास्कर के उदय के साथ विशिष्ट जनों की उपस्थिति में राजस्थान की राजधानी गुलाबी नगर जयपुर के हाथोज स्थित अरावली क्रिकेट ग्राउंड में विप्र फाउंडेशन के बहु प्रतीक्षित और महत्वाकांक्षी आयोजन विप्र प्रीमियर लीग (क्रिकेट प्रतियोगिता) का आज भव्य उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर ट्रॉफी के समक्ष पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार से पूजन अर्चन व भगवान परशुराम का वंदन करवाया और सभी खिलाड़ियों को यह संकल्प दिलवाया गया कि जिस विशिष्ट समाज के वह संवाहक है उसी के अनुसार पूर्ण खेल भावना के साथ इस क्रिकेट महाकुम्भ का आनंद लेंगे। इस उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री देवीशकर जी शर्मा, विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम के स्पॉन्सर द्वय श्री सुंदरलाल जी पारीक व श्री अमरीश जी तिवाडी, विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय महामंत्री श्री पवन पारीक, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मुकेश दाधीच, राष्ट्रीय सचिव श्री विष्णु पारीक व श्री विनोद अमन, जोन-1 ए के प्रदेश अध्यक्ष श्री के के शर्मा, कॉ-स्पॉन्सर श्री राधेश्याम शर्मा, उदयपुर, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्या डॉ ज्योति जोशी, आल इंडिया पारीक महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक केशोट, खेल संयोजक श्री प्रशांत पारीक, युवा महामन्त्री श्री संतोष नहवाल, अंकेश शर्मा, शहर युवा अध्यक्ष श्री लक्षित पारीक इत्यादि भी उपस्थित थे। इस अवसर पर जोन 1 के अध्यक्ष पंडित देवीशंकर जी शर्मा ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य विप्र युवाओं को एक साथ लाकर संयोजक व समन्वय की नई शुरुआत करना है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने विप्र फाउंडेशन की गतिविधियों से अवगत करवाया। राष्ट्रीय महामंत्री पवन पारीक ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य प्रतिभाओ को तराशना है, युवा प्रतिभाओ को जोड़ने के कुछ नए प्रकल्प ओर प्रारम्भ किये जायेंगे। आयोजन के समन्वयक श्री प्रशांत पारीक ने आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान की 32 टीमें इस टूर्नामेंट में भाग ले रही है और लगभग 500 खिलाड़ी इस आयोजन में खेल रहे हैं। खिलाड़ियों के रुकने की व्यवस्था राजलक्ष्मी हेवेन्स में की गई है और अरावली क्रिकेट अकैडमी के 2 ग्राउंड्स पर यह प्रतियोगिता चल रही है। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. ज्योति जोशी और श्री विष्णु पारीक ने किया.