कोलकाता, 11 जुलाई 2020 । विगत तीन महीनों से कोरोना आपदाकाल में उपरोक्त लन्दन टीम ने यथा संभव भारतीयों की वहाँ मदद की। ओवरसीज कोऑर्डिनेटर श्री नरेन्द्र ओझा ‘नरेन’ बताया कि आज औपचारिक रूप से विप्र फाउंडेशन के लंदन चैप्टर की घोषणा कर दी गयी है। इस कार्यकारिणी में श्री हनवंतसिंह राजपुरोहित को लन्दन चैप्टर का अध्यक्ष बनाया गया है जबकि श्री चंदरदीप तिवाड़ी, श्री अवधेश ओझा और श्री रमन शर्मा को उपध्यक्ष नियुक्त किया गया है। श्री नवरत्न शर्मा को लन्दन चैप्टर का महामंत्री घोषित किया गया है। लन्दन चैप्टर की घोषणा करते हुए विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संस्थापक श्री सुशील ओझा ने कहा कि विप्र फाउंडेशन के आरोग्य सिद्धि अनुष्ठान में भी हमने इनके वीडियोज देखे कि सात समन्दर पार भी आपने किस जीवन्तता से भारतीय संस्कृति को प्रतिष्ठित कर रखा है। आप सबको खूब शुभेच्छाएँ। हमें पूर्ण विश्वास है आने वाले समय में लन्दन और भारत के बीच एक सेतु के रूप में आप विप्र समाज के लोगों को अपेक्षित सहयोग व मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। बधाई।