विप्र फाउंडेशन के संस्थापक संयोजक श्री सुशील ओझा को वर्ष 2024 के “टैस्सीटोरी प्रज्ञा-सम्मान'” से सम्मानित किया जाएगा। राजस्थानी भाषा, साहित्य व संस्कृति के लिए समर्पित प्रवासी राजस्थानी प्रतिभाओं को प्रति वर्ष राजस्थानी पुरोधा महान इटालियन विद्वान डॉ. लुईजि पिओ टैस्सीटोरी की स्मृति में प्रज्ञालय संस्थान एवं कमला देवी- लक्ष्मीनारायण रंगा ट्रस्ट द्वारा टैस्सीटोरी प्रज्ञा-सम्मान अर्पित किया जाता है। श्री ओझा के अलावा श्री संजय बिन्नाणी व श्रीमती प्रमिला शाह को भी इस वर्ष यह सम्मान दिया जाएगा।