कोलकाता, 28 मार्च 2021। विप्र फाउंडेशन द्वारा भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव पर अपना 12वाँ स्थापना दिवस इस बार अनूठे कार्यक्रम से मनाया जा रहा है। कोरोना महामारी के चलते रक्त की भारी किल्लत को देखते हुए संस्था की विभिन्न ईकाईयों के माध्यम से 16 मई 2021 को प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे के दौरान देश भर में विशाल संख्या में रक्तदान किया जाएगा। विप्र फाउंडेशन ने अपने कार्यकर्ताओं को इस 12 वें वर्ष में 12 हजार बोतल रक्तदान का लक्ष्य पूर्ण करने का आह्वान किया है। कमाण्ड हॉस्पिटल, सरकारी जनरल हॉस्पिटल, राज्य सरकार की ब्लड बैंक, थैलेसीमिया निमित्त विशेष ब्लड बैंक, प्राइवेट ब्लड बैंक आदि को यह रक्त सौंपा जाएगा। आज संस्था के मुख्यालय केशर कुँज से विज्ञप्ति जारी कर राष्ट्रीय महामंत्री श्री रमेश शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय परिषद की बैठक में इन रक्तदान शिविरों का प्रभार व संयोजन दायित्व निश्चित कर दिए गए हैं। राष्ट्रीय सचिव श्री विष्णु पारीक, सीकर को प्रभारी एवं बेंगलुरू के श्री जगदीश आचार्य, इंदौर की सुश्री नेहा शर्मा, शाहपुरा के श्री प्रवीण व्यास, रायपुर के श्री करण शर्मा, नागपुर के श्री गिरीश पुरोहित, सायला के श्री नवनीत दवे व बेलूर के श्री हरीश चोटिया को संयोजन का दायित्व प्रदान किया गया है।