मुंबई, 29 सितम्बर2019। आज नवरात्रि के प्रथम दिन वर्ष 2019-20 के लिये अपनी विभिन्न योजनाओं के प्रभारियों सूची जारी करते हुए संस्था के राष्ट्रीय महामंत्री सीए. डॉ.सुनील शर्मा ने बताया कि विप्र शिक्षा निधि के तीसरे चरण का दायित्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य कोलकाता के श्री रमेश शर्मा को सौंपा गया है। बाबू मोशाय का दायित्व जयपुर के बसन्त ओझा, संस्कारोदय सीकर के विष्णु पारीक, शिक्षा सहयोग योजना को नागपुर के डॉ.महेन्द्र कुमार शर्मा व हावड़ा की श्रीमती दुर्गा व्यास, सेण्टर फ़ॉर एक्सीलेंस का दायित्व ओमेन्द्र भारद्वाज, शंकरलाल शर्मा एवं सत्यनारायण श्रीमाली देखेंगे। शर्मा ने दोहराया कि सोशल मीडिया का दायित्व लालसोट के माधव शर्मा व भीलवाड़ा के महेन्द्र जालिया ही पूर्ववत देखेंगे वहीं V2V app का महत्वपूर्ण दायित्व युवा तुर्क ऋषभ सुरोलिया को सौंपा गया है। गुड़गाँव के रामनिवास शर्मा आठवाँ वचन, जयपुर के पंकज शर्मा सारथी, डॉ. आर एस व्यास को टेक्निकल कॉलेज तथा के के शर्मा को परशुराम परिसर उदयपुर के विकास कार्यों का प्रभार दिया गया है। विप्र फाउण्डेशन के विप्र गौरव भवन का जिम्मा सूरत के घनश्याम दास सेवग एवं केशर कुँज का जिम्मा कोलकाता के गंगाप्रसाद व्यास को दिया गया है। संस्था के मीडिया प्रभारी का दायित्व पूर्व की भांति जयपुर के विमलेश शर्मा व बीकानेर के संजय जोशी के पास ही रहेगा। IT सिटी बेंगलूरू के रामसिंह राजपुरोहित को सीखो और कमाओ, सूचना, प्रौद्योगिकी गोविंद राजपुरोहित, डॉ.जगदीश पारीक व ब्रांडिंग की कमान राजेन्द्र जोशी के हाथों सौंपी गयी है। जयपुर के सुनील उदेइया मेडिकल इक्विपमेंट बैंक का कार्य आगे बढायेंगे। वित्त का प्रभार कोलकाता के बनवारीलाल सोती के हाथों में व अनुशासन का जिम्मा मावली विधायक धर्मनारायण जोशी देखेंगे। गौरतलब है कि डॉ.पवन पारीक, राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन), भरतराम तिवारी, राष्ट्रीय महामंत्री (मुख्यालय) तथा सीए डॉ. सुनील शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री (योजना क्रियान्वयन) का महत्ती कार्य निर्वहन कर रहे हैं। संस्था के मुख्य समन्वयक मुंबई के श्रीकिशन जोशी समन्वय का दायित्व देख रहे हैं। सीए डॉ.सुनील शर्मा ने बताया कि गुवाहाटी के रामस्वरूप जोशी ही वीसीसीआई के प्रभारी बने रहेंगे। शीघ्र ही प्रभारियों द्वारा उपरोक्त दायित्वों का विस्तार किया जायेगा। ब्राह्मण समाज की अग्रणी संस्था विप्र फाउण्डेशन के उपरोक्त सेवा संकल्पित मनीषियों को बधाई व शुभेक्षाएँ प्रेषित करते हुए संस्था के मुख्य संरक्षक रायपुर के विधायक सत्यनारायण शर्मा ने आशा व्यक्त की कि इस दिव्य दशाब्दी वर्ष में इन प्रभारियों की कार्य कुशलता से एक नवीन इतिहास का सृजन होगा।