विप्र फाउंडेशन खैरथल तिजारा ने सामाजिक सरोकार के तहत अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए 10 नवंबर, 2024 को महेश्वरा गांव (तिजारा) में पंडित सुरेश शर्मा पुत्र छेलूराम जी की दो कन्याओं के विवाह के निमित्त 81000 रुपए कन्यादान किया है। जिससे आर्थिक रूप से कमजोर इस परिवार को कन्याओं के विवाह में काफी संबल मिलेगा। कन्याओं ने 81000 रुपए प्राप्त कर खुशी जाहिर की और विप्र फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया है। साथ ही ब्राह्मण समाज की लाडली व कम उम्र में महेश्वरा ग्राम पंचायत की सरपंच बनने पर सुश्री करिश्मा शर्मा का विप्र फाउंडेशन का दुपट्टा पहना कर सम्मानित किया। इस दौरान विप्र फाउंडेशन खैरथल तिजारा जिला के जिला अध्यक्ष पंडित भूदेव शर्मा, तिजारा ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र शर्मा, जिला संगठन महामंत्री संजय कौशिक, महामंत्री पंडित राजेश्वर वत्स सहित अनूप कौशिक मौजूद रहे।