गुंटुर, 5 अक्टूबर 2020 । शहर के लक्ष्मीपुरम स्थित कार्यालय में विप्र फाउंडेशन आंध्र प्रदेश जोन-16A के अध्यक्ष गोपाल शर्मा, विजयवाड़ा, उपाध्यक्ष मदन लाल पुरोहित गुंटुर, सेक्रेटरी ओमप्रकाश काछवाल, सेक्रेटरी संजय शर्मा विजयवाड़ा, ज्वाइंट सेक्रेट्री वेणु गोपाल शर्मा गुंटुर, कोषाध्यक्ष गजानंद पारीक विजयवाड़ा एवं विजयवाड़ा ब्राह्मण समाज उपाध्यक्ष कमल तिवारी की देखरेख में बैठक संपन्न हुई। मीटिंग में गुंटूर चैप्टर के लिए सत्यनारायण तिवारी को अध्यक्ष, रामसुंदर पचारिया उपाध्यक्ष, नवीन पंचारिया सेक्रेटरी, पवन वडोदरा, ज्वाइंट सेक्रेट्री एवं आनंद जोपट ट्रेजरर दायित्व पर सर्वसम्मति से चुने गए। मीटिंग में गुंटूर से मोहन लाल शर्मा, पवन कुमार शर्मा, राज कुमार दायमा, कृष्णा वैष्णव, राधेश्याम पलोड़, कमल तिवारी, नरेश पुरोहित, श्री पारीक व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सभी ने नवनिर्वाचित कमेटी को शुभकामनाएं दी एवं विप्र फाउंडेशन के उद्देश्य प्राप्ति के प्रति अपना संकल्प व्यक्त किया। जोन अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय पदाधिकारिवृन्द के सफल प्रबंधन की प्रशंसा की एवं आशा व्यक्त की कि विप्र फाउंडेशन इनके मार्गदर्शन में सफलता के नए आयाम प्राप्त करेगा।