अहमदाबाद, 15 मार्च 2021। विप्र फाउंडेशन गुजरात की कार्यकारिणी व कार्यसमिति सदस्यो की बैठक विफा के गुजरात प्रांतीय महामन्त्री श्री मुकेश कुमार व्यास की अध्यक्षता में भीमनाथ महादेव मंदिर सभागार, चंदखेड़ा अहमदाबाद में सम्पन्न हुई। मीटिंग में गुजरात प्रंतीय इकाई के चैप्टर अहमदाबाद, गाँधीनगर के चैप्टर की कार्यकारिणी का विस्तार, वीसीसीआई कार्यकारिणी, युवा प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ कार्यकारिणी के विस्तार, क्षेत्रवार प्रतिनिधि मनोनयन, विप्र हितों की रक्षा, होनहार विद्यार्थियों के सम्मान, सामुहिक यज्ञोपवीत संस्कार समारोह, व अग्रिम कार्यक्रम आराध्य देव श्री परशुराम जयंती सम्बन्धी एजेंडे को लेकर बैठक में मन्त्रणा व चर्चा की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए गुजरात प्रान्त के महामन्त्री मुकेश कुमार व्यास ने विप्र फाउंडेशन के कार्य कलापो व सेवा प्रकल्पों को पूरे गुजरात मे जोर शोर से बढ़ने के साथ ही कार्यकारिणी में उचित व सामजिक सेवाओ में जुटे हुए कार्यकर्तओ को स्थान देने की बात को पुरजोर तरीके से उठाते हुए समाज हित मे एक होने को वक्त की जरूरत बताया। चैप्टर अहमदाबाद व गाँधीनगर कार्यकारिणी की इस संयुक्त बैठक को चैप्टर प्रभारी श्री देवेंद्र शास्त्री जी, अहमदाबाद इकाई अध्यक्ष श्री प्रकाश भाई व्यास, महामंत्री श्री गिरधारी लाल राजपुरोहित, महिला अध्यक्षा श्रीमती अमिता सुरेश जी व्यास, ऋतु जी राजपुरोहित, राजल जी राजपुरोहित, युवा महामंत्री रामेश्वर जोशी, श्री नरेन्द्र जी शर्मा,, गाँधीनगर चैप्टर प्रभारी श्री विक्रम सिंह राजपुरोहित, महिला अध्यक्षा अर्चना मिश्रा जी, युवा अध्यक्ष श्री मनीष त्रिवेदी, गाँधीनगर अध्यक्ष श्री नरेश जोशी, अहमदाबाद राजपुरोहित समाज,पारीक समाज , सारस्वत समाज, दाधीच परिषद, गुर्जरगौड़ समाज, पालीवाल समाज के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया एवम अपने विचार व्यक्त किये, साथ ही आराध्य देव परशुराम जयन्ती को धूमधाम से मनाने का भी निर्णय लिया। बैठक के अंत मे प्रदेश महामंत्री मुकेश कुमार व्यास ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए, विप्र फाउंडेशन को मजबूती प्रदान करने हेतु सहयोग की कामना की।