विप्र फाउंडेशन गुवाहाटी चैप्टर द्वारा 2 नवम्बर 2024 को दीपावली मिलन समारोह का भव्य व गरिमामय आयोजन किया गया। समारोह में जिस अपनत्व और भारी संख्या में सभी न्यातों के विप्रजन ने शिरकत की वह अभिनंदनीय है। लोग बड़े आनंद, प्रेम और अपनेपन के साथ शामिल हुए। लम्बे समय उपरांत विप्र फाउंडेशन के बैनर तले गुवाहाटी में सर्व ब्राह्मण समाज का ऐसा सुंदर समारोह देखने को मिला।