चिड़ियावासा, 5 अप्रैल 2021 । स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिड़ियावासा में रक्तदान एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेशाध्यक्ष श्री के. के. शर्मा थे जबकि अध्यक्षता जिलाध्यक्ष योगेश जोशी ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक रमेश पंड्या, नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी, औदीच्य समाज के शिक्षा प्रचार समिति के अध्यक्ष जमुनालाल भट्ट, दिनेश भट्ट, बालकृष्ण त्रिवेदी पधारे थे। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत किया गया। स्वागत भाषण संरक्षक अशोक पंड्या ने दिया। मुख्य अतिथि श्री के. के. शर्मा ने विप्र फाउंडेशन की विप्रहित और जनहित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। जैनेंद्र त्रिवेदी ने विप्र बंधुओं को शिक्षा रोजगार संस्कार सेवा में आगे बढ़ने का आह्वान किया। चिड़ियावासा इकाई के अध्यक्ष किशोर पंड्या ने बताया कि इस अवसर पर विफा प्रदेश उपाध्यक्ष राधेश्याम सिखवाल, उदयपुर के विप्र पदाधिकारी कैलाश पालीवाल, त्रिभुवन व्यास, विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष कीर्ति आचार्य, युवा अध्यक्ष श्री विकास भट्ट, चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश सचिव दीनदयाल शर्मा, युवा प्रदेश सचिव हेमेंद्र पंड्या, भरत पंड्या, नवनीत त्रिवेदी ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 21 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार वनेश्वर पंड्या, गिरीश चंद्र पंड्या, राजेंद्र उपाध्याय, संदीप पंड्या, डायालाल उपाध्याय सहित अनेक विप्र जन उपस्थित थे।