चित्तौड़गढ़, 26 जनवरी 2021। विप्र फाउंडेशन चित्तौड़गढ़ द्वारा दिनांक 26 जनवरी 2021 को 72 वें गणतंत्र दिवस पर शिवलोक कॉलोनी स्थित विप्र कार्यालय पर झंडा रोहण कर देश भक्ति के गीत व मिठाइयां बांटकर हर्षोल्लास के साथ पर्व मनाया गया। विप्र फाउंडेशन के जिला महामंत्री एडवोकेट ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीसीसीआई के संरक्षक सत्यनारायण जी नंदवाना थे और कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश महामंत्री इंदिरा शर्मा ने की। विप्र फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष मंजू शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ किरण आचार्य, जिला अध्यक्ष शिरीष त्रिपाठी, वीसीसीआई चेयरमैन अरविंद व्यास, पूर्वी क्षेत्र जिला अध्यक्ष योग गुरु सुरेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष योगेश सारस्वत, संरक्षक ओम प्रकाश शर्मा, जिला महामंत्री विष्णु ओझा, युवा जिला अध्यक्ष सचिन त्रिपाठी, शहर अध्यक्ष विकास शर्मा, पूर्वी क्षेत्र जिला अध्यक्ष अंजू दाधीच, जिलाध्यक्ष अलका चतुर्वेदी, महिला जिला अध्यक्ष कविता भार्गव, नगर अध्यक्ष संगीता भट्ट, निधि शर्मा, सरोज दाधीच, बिना जोशी, रीना शर्मा, रजनी शर्मा, नीलू ओझा, खुशलता पालीवाल, अरुणा सुखवाल, रेखा भट्ट, निशा शर्मा, राजेंद्र जी पालीवाल, राजेश जी शर्मा, शिवांगी जोशी, कैलाश जी नागदा, दर्शन चतुर्वेदी, दिनेश गौड़, अनिल भारद्वाज आदि कई कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने अपनी अपनी प्रस्तुति देकर विचार रखकर गणतंत्र दिवस मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सत्यनारायण जी नंदवाना ने विप्र फाउंडेशन के माध्यम से सभी संगठनों को एक मंच पर लाने का प्रस्ताव रखा और एकता बनाए रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं प्रदेश महामंत्री इंदिरा शर्मा ने बताया कि समाज में परोपकारी कार्यों के लिए विप्र फाउंडेशन पूरे प्रदेश में रोजगार शिविर, चिकित्सा, शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य कर रहा है और हम भविष्य में भी विप्र फाउंडेशन के माध्यम से जनहित के अच्छे अच्छे कार्य करने की रूपरेखा बताई। महिला मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष मंजू शर्मा ने बताया कि समाज में रचनात्मक कार्यक्रमों के साथ-साथ राष्ट्र के प्रति देश प्रेम की भावना होनी चाहिए। उन्होंने शहीदों को याद किया, नमन किया। कविता भार्गव ने ब्लड डोनेशन का प्रस्ताव रखा जिस पर सभी ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया। विसीसीआई के चेयरमैन अरविंद जी व्यास ने बताया कि विप्र फाउंडेशन द्वारा एक व्यवसायिक मेला जिसमें महिलाओं व युवाओं को रोजगार हेतु उदयपुर में शीघ्र आयोजित करने की रूपरेखा तैयार की जा रही है। सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने इंदिरा जी शर्मा को बहुत-बहुत बधाई धन्यवाद व आभार देते हुए कहा कि आप के नेतृत्व में चित्तौड़गढ़ में विप्र फाउंडेशन लगातार श्रेष्ठ कार्य करते हुए अपना प्रदर्शन व समाज सेवा का कार्य कर रहा है। जिला अध्यक्ष शिरीष त्रिपाठी ने संगठन के विस्तार व तहसील स्तर तक की कार्यकारिणी की घोषणा फरवरी में किए जाने का आश्वासन दिया। एक बड़ा कार्यक्रम फरवरी माह में किए जाने की रूपरेखा के बारे में विस्तृत रूप से बताया। युवा अध्यक्ष विकास शर्मा ने बताया कि वरिष्ठजन के मार्गदर्शन से वे युवाओं के रोजगार के लिए विप्र फाउंडेशन द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट कार्य करने चाहिए सभी महिला पदाधिकारियों द्वारा राष्ट्रभक्ति प्रेम के गीत भी गाए गए। कार्यक्रम का संचालन शहर अध्यक्ष विकास शर्मा ने किया