चूरू, 28 फ़रवरी 2021 । विप्र फाउंडेशन चुरू द्वारा नवमनोनित कार्यकारिणी का गरिमामय शपथ ग्रहण समारोह व समाज की प्रतिभाओं के स्वागत सम्मान के शानदार, जानदार आयोजन किया गया। समारोह के दौरान समाज के सहयोग से जिला स्तर पर ब्राह्मण छात्रावास बनाने की घोषणा की इस हेतु विप्र समाज चुरू का आत्मीय आभार। वर्तमान सरकार ने अपने घोषणा पत्र में “विप्र कल्याण बोर्ड” के गठन करने की घोषणा की थी सरकार उसे लागू करें, EWS में सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं का शुल्क समान लागू हो जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर संवाद हुआ, उपरोक्त समाजहितार्थ मुद्दों पर विफा प्रदेश स्तर पर लामबद्ध होंगे। कार्यक्रम अध्यक्षता बनवारी लाल जी, मुख्य अतिथि दीपक जी पारीक – राष्ट्रीय सचिव एवं जोनल प्रभारी, विशिष्ट अतिथि सभी भंवर जी पुरोहित – प्रदेशाध्यक्ष विप्र फाउंडेशन, अभिनेष जी महर्षि-विधायक रतनगढ़ और राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य विप्र फाउंडेशन, धर्मवीर जी पुजारी-भाजपा जिलाध्यक्ष चुरु, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विप्र फाउंडेशन देवेन्द्र जी सारस्वत, प्रदेश महामंत्री प्रो. अरविंद गौड़, प्रदेश महामंत्री विप्र फाउंडेशन विजय शर्मा, पुर्व नगर पालिका चैयरमैन श्रीमती मंजू शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ मुकेश जी रामपुरा प्रदेशाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, श्रीमती गायत्री शर्मा,प्रदेश सचिव,महिला प्रकोष्ठ विश्वनाथ शर्मा राजगुरु,जिलाध्यक्ष चुरु श्रीमती ममता शर्मा,चुरु जिला महिला प्रकोष्ठ राकेश जी लाटा,चुरु जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ सहित चुरू विप्र समाज ने उपस्थिति दर्ज करवाई।