चूरू, 12 अक्टूबर 2020 । राजस्थान के सपोटरा में पुजारी बाबूलाल वैष्णव को जिन्दा जला कर की गयी निर्मम हत्या के विरोध में विप्र फाउंडेशन चूरू इकाई ने चूरू में मानव श्रृंखला बना कर युवाओं ने विरोध जताया और सांकेतिक धरना दिया। सामाजिक कार्यकर्त्ता श्री देवेंद्र जोशी के नेतृत्व में सर्व ब्राम्हण समाज के युवाओं चूरू स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा के चरों ओर मानव श्रृंखला बना कर न्याय मिलने तक संघर्ष करने का एलान किया। इस मौके पर श्री देवेन्द्र जोशी ने कहा कि किसी जीवित मानव को जला कर हत्या करने का विभत्स काण्ड मानव समाज के लिए घिनौना कार्य है और समाज के चेहरे पर आराजकता का तमाचा है। श्री जोशी ने कहा कि इस तरह के काण्ड को बर्दास्त नहीं किया जायेगा और बड़े आंदोलन का रूप दिया जायेगा। प्रदर्शन कर्ताओं में श्री चांदरतन महर्षि, श्री अरुण लढाणिया, श्री भव्य शर्मा सहित अनेक विप्र युवा उपस्थित थे।