रायपुर, 6 मई 2019। विप्र फाउंडेशन छत्तीसगढ़ इकाई ने रायपुर के उदया सोसाइटी के टाटीबंध स्थित अग्रसेन भवन में राज राजेश्वर भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव मनाया गया। साथ ही विप्र फाउंडेशन का १०वां स्थापना दिवस पर सभी ने खुशियां मनायी। सर्व प्रथम भगवान श्री परशुराम जी की विधि विधान से पूजा एवम सामूहिक आरती का कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के मुख्य सरंक्षक, छत्तीसगढ़ के जनप्रिय नेता और विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित थे। मुख्य अतिथीय वक्तव्य में श्री सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम ब्राम्हणों के आराध्य देव तो है ही साथ ही ब्राम्हणों के रक्षक और प्रेरणास्रोत भी है और आज भी पथप्रदर्शक के रूप में इनसे दिशा मिलती रहती है। यह भगवान का वरदान ही है कि आज से १० साल पहले २००९ में भगवान परशुराम के जन्मजयंती पर ही विप्र फाउंडेशन का गठन हुआ और अपने प्रगति पथ पर अग्रसर है। इस अवसर पर विप्र फाउण्डेशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री कचरू शर्मा जी, सचिव श्री चरण शर्मा ने भी अपने-अपने विचार रखे। समारोह में मुख्य रूप से विप्र फाउण्डेशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री कचरू शर्मा जी, सचिव श्री चरण शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री नथू शर्मा जी एवं राधेश्याम शर्मा, सुनील शर्मा, जितेन्द्र भारद्वाज, बंटी शर्मा, अशोक शर्मा, सोनू शर्मा एवं समाज के सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे।